जम्मू एवं कश्मीर मुठभेड़ में 2 जवान घायल
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में चल रही मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना के बाद कुमडलान गांव को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस ने बताया,"इस बीच आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी. घायल जवान 44 राष्ट्रीय राइफल्स के हैं, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के आर्मी अस्पताल ले जाया गया है."
एयरसेल-मैक्सिस केस: चिदंबरम और कार्ति को अंतरिम राहत
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को 7 अगस्त तक अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आईपीसी की धारा 377 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार 10 जुलाई से सुनवाई करेगा. पांच जजों की संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई करेगा. इस बेंच में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के अलावा जस्टिस आर एफ नरीमन, जस्टिस ए एम खानविल्कर, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा होंगे.
ये भी पढ़ें-धारा 377 पर क्या कहता है कानून और कोर्ट में कब क्या हुआ?
मुंबई में डब्बावाले भी नहीं देंगे सेवा
मुंबई डिब्बवाला संगठन के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने कहा, ‘‘शहर भर में पानी भरा होने के कारण हमने आज टिफिन इकट्ठा नहीं किए. घुटनों तक भरे पानी के बीच साइकिल चलाना हमारे लोगों के लिए मुश्किल है.''
ये भी पढ़ें- Sensex और Nifty में उछाल, लगातार छठे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम
मुंबई बारिश: लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित
मुंबई में जारी भारी बारिश की वजह से पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय सेवाओं को रोक दिया गया है. उन्होंने बताया, “ सोमवार रात से 200 मिलिमीटर वर्षा दर्ज की गई है जिससे रेल की पटरियों में पानी भर गया है और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाएं तब तक रोक दी गईं हैं जब तक कि पटरियों पर पानी कम नहीं हो जाता.”