तुर्की में 2 साल बाद आपातकाल हटा
उत्तराखंड में खाई में बस गिरी, 10 की मौत, 9 घायल
लोकसभा में मॉब लिंचिंग मुद्दे पर हंगामा
नेपाल में सड़क दुर्घटना में 7 की मौत
लिंचिंग रोकना राज्यों की जिम्मेदारीः राजनाथ सिंह
तुर्की में 2 साल बाद आपातकाल हटा
तुर्की सरकार ने दो साल पहले तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद देशभर में लगाए गए आपातकाल को हटा लिया है. राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के दोबारा चुनाव जीतने के कुछ सप्ताह बाद यह फैसला लिया गया.
देश में आपातकाल के दौरान हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया या नौकरियों से निकाल दिया गया. चुनाव अभियान के दौरान, विपक्षी उम्मीदवारों ने कहा था कि अगर वे जीते तो वे आपातकाल की स्थिति समाप्त कर देंगे.
लिंचिंग रोकना राज्यों की जिम्मेदारीः राजनाथ सिंह
लिंचिंग मामले पर केंद्र सरकार की तरफ से पहली बार सफाई दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि पहले भी लिंचिंग होती रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों को कई बार निर्देश दिया है. कानून व्यवस्था राज्यों का मसला है. राज्य सरकार इस मसले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे.
अमरनाथ यात्रा : 2,617 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
अमरनाथ यात्रा के लिए 2,617 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था गुरुवार को जम्मू से रवाना हुआ. भगवती नगर यात्री निवास से 81 वाहनों में सवार तीर्थयात्री घाटी की ओर रवाना हुए. तीर्थयात्री बुधवार को प्रतिकूल मौसम की वजह से कुछ देर के लिए रुके थे लेकिन यात्रा दोबारा शुरू करने पर 7,000 से अधिक यात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं.
नेपाल में सड़क दुर्घटना में 7 की मौत
नेपाल के रूकम जिले में जीप दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए. पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीणलाल श्रेष्ठ ने सिन्हुआ को बताया कि रूकम जिले में तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में जा गिरी. इस जीप में 11 लोग सवार थे, जिनमें से सात की मौत हो गई है. श्रेष्ठ के मुताबिक, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार घायलों को काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.