- PMO ने चौथी बार भी केरल के मुख्यमंत्री को नहीं दिया मिलने का वक्त
- बिहार में आम तोड़ने पर 10 साल के लड़के को मारी गोली
- जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
PMO ने केरल के मुख्यमंत्री को चौथी बार भी नहीं दिया मिलने का वक्त
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रधानमंत्री कार्यालय से मिलने के लिए वक्त मांगा था, लेकिन पीएमओ ने उन्हें वक्त देने से इनकार कर दिया. पिछले तीन सालों में यह लगातार चौथी बार हुआ है.
केरल की ऑल पार्टी डेलिगेशन ने पिछले हफ्ते ही पीएमओ से मिलने के लिए वक्त मांगा था. खबर है कि केरल के लिए राशन आवंटन में असमानताओं पर चर्चा करने के लिए पीएमओ से मिलना था. वक्त देने के बजाय पीएमओ का जवाब आया कि अगर जरूरी हो तो खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान से मिल सकते हैं.
बिहार में आम तोड़ने पर 10 साल के लड़के को मारी गोली
बिहार के खगड़िया में आम तोड़ने के मामले में एक 10 साल के लड़के को गोली मार दी गई. ये घटना गुरुवार की है. पुलिस ने लड़के के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस दोषी को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है.
जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में सीजफायर के खत्म होते ही आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. राज्य में अनंतनाग जिले के श्रीगुफवारा इलाके में शुक्रवार सुबह से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)