ADVERTISEMENTREMOVE AD

Latest News: अफगानिस्तान में बम विस्फोट, 8 की मौत, 40 घायल

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिलीपींस में कार बम विस्फोट, 6 की मौत

दक्षिणी फिलीपींस में कार बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक जवान और चार आतंकवादी हैं. सैन्य रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला स्थानीय समयानुसार तड़के 5.50 बजे बासिलान के लामिटन के एक गांव में हुआ.

रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य चौकी के पास सफेद वैन में विस्फोट हुआ. जवान नियमित गश्ती पर थे कि अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें एक जवान की मौत हो गई जबकि चार आतंकवादी भी मारे गए. वहीं दो घायल हुए हैं. सेना का कहना है कि इस हमले के पीछे अबू सयाफ के आतंकवादियों का हाथ हो सकता है.

12:44 PM , 31 Jul

गांधी सेतु की रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में गिरा वाहन, बचाव कार्य जारी

गांधी सेतु से गुजर रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए मंगलवार सुबह गंगा नदी में जा गिरी. पटना सिटी के अपर पुलिस अधीक्षक राम कुमार चौधरी ने बताया कि वैशाली जिला से पटना की ओर आ रहे चार पहिया वाहन में सवार लोगों की संख्या और उनकी पहचान के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ बचाव कार्य में जुटी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:49 AM , 31 Jul
स्नैपशॉट

अफगानिस्तान में बम विस्फोट, 8 की मौत, 40 घायल

हिमाचल में भूकंप के हल्के झटके

बरेली में मिट्टी में दबकर 4 मजदूरों की मौत

फिलीपींस : कार बम हमले में मरने वालों की संख्या 10 हुई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

11:47 AM , 31 Jul

अफगानिस्तान में बम विस्फोट, 8 की मौत, 40 घायल

अफगानिस्तान में बम विस्फोट की खबर है. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए हैं.

11:45 AM , 31 Jul

हिमाचल में भूकंप के हल्के झटके

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप से जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया कि तड़क 1.18 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र कंगड़ा जिला था. इस जिले में दो और हल्के झटके महसूस किए गए. कंगड़ा घाटी में वर्ष 1905 में सबसे विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 31 Jul 2018, 9:28 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×