अमरनाथ यात्रा : 5,382 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
अमरनाथ यात्रा के लिए 5,382 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बुधवार को जम्मू से रवाना हुआ. कश्मीर घाटी में हालांकि अधिकारियों ने मौसम फिर से खराब होने के कारण यात्रा को रोक दिया है.
पुलिस का कहना है कि बारिश और फिसलन की स्थिति के कारण यात्रा बालटाल और पहलगाम दोनों आधार शिविरों से रोक दी गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया, "इसी बीच 5,382 श्रद्धालु जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ. कुल 2,030 तीर्थयात्री पहलगाम और 1,678 तीर्थयात्री बालटाल आधार शिविरों की ओर रवाना हुए."
तेलंगानाः पटाखों के गोदाम में आग लगने से 10 लोगों की मौत
तेलंगाना के वारंगल जिले में पटाखों के एक गोदाम में बुधवार को आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, वारंगल से करीब 135 किलोमीटर दूर कोटालिंगा गांव के पास मौजूद गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मचारी जद्दोजहद कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि आग लगने के समय 15 लोग गोदाम में मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
MSP में बढ़ोतरी
केंद्र सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपये की बढ़ोतरी की. पहले धान का एमएसपी 1550 रुपये प्रति क्विंटल था जो अब बढ़कर 1750 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगा.
सुनंदा पुष्कर मामलाः अग्रिम जमानत पर गुरुवार को फैसला
सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शशि थरूर की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, LG के पास स्वतंत्र अधिकार नहीं
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा, संविधान का पालन सबका कर्तव्य है, सभी संवैधानिक फंक्शनरीज़ के बीच संवैधानिक भरोसा होना चाहिए, और सभी को संविधान की भावना के तहत काम करना चाहिए.
कैबिनेट की सलाह से काम करें उप राज्यपाल: CJI
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देना मुमकिन नहीं: CJI
उप राज्यपाल के पास स्वतंत्र अधिकार नहीं: CJI