J-K: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारतीय चौकियों पर फायरिंग
यूपी में गुंडा एक्ट का निपटारा अपर जिलाधिकारी भी करेंगे
यूपी के जिलों में तैनात जिला प्रशासन के अधिकारी अब गुंडा एक्ट से जुड़े मामलों का निपटारा कर सकेंगे. इस सबंध में गृह विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है.
गृह सचिव भगवान स्वरूप ने कहा कि अभी तक जिलों में जिलाधिकारी के अलावा एक-दो एडीएम के पास ही इन मामलों के निस्तारण का अधिकार होता था. नए संशोधन के बाद सभी अपरजिलाधिकारी (एडीएम) को इसके अधिकार मिल गए हैं. इससे गुंडा एक्ट के लंबित पड़े मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पाकिस्तान ने दुनिया को किया गुमराह, JuD और FIF को नहीं किया बैन
पाकिस्तान ने मुंबई पर हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का जमात-उद दावा (जेयूडी) और इसकी इकाई फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) को प्रतिबंधित नहीं किया है, बल्कि इन्हें निगरानी संगठनों की लिस्ट में रखा है. हालांकि पाकिस्तान ने एक पखवाड़े पहले इनपर रोक लगाने का ऐलान किया था.
माल्या मामला: सेबी ने की कंपनी कानून में बदलाव की मांग
सेबी ने सरकार से कंपनी कानून में संशोधन करने को कहा है. इसका उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि उसके की ओर से अगर किसी निदेशक को अयोग्य करार दिया जाता है तो वो तत्काल पद से हटे.
भारत में घुसा पाकिस्तान का ड्रोन, सुखोई ने मार गिराया
भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया. सोमवार सुबह 11:30 बजे पाकिस्तान के एक ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की. वायुसेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए राजस्थान के बीकानेर में ड्रोन को मार गिराया. इस ड्रोन को सुखोई-30 की मदद से गिराया गया.