मुजफ्फरपुर में ट्रक और ऑटो की टक्कर, 5 लोगों की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक की सवारी ऑटो से टक्कर हो गई. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 3 बच्चे शामिल हैं. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने कहा है कि “जिन लोगों की हादसे में मौत हुई है. उनके परिवारवालों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. दुर्घटना के कारण को पता लगाने के लिए जांच जारी है.”
RSS चीफ मोहन भागवत से देवेंद्र फडणवीस ने की नागपुर में मुलाकात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मुंबई: गोदाम में लगी आग
मुंबई के मलाड में परमार हाउस इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गोदाम में आग लग गई है.
दिल्ली में आज कटे 213 चालान
दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू हो चुका है. आज, 5 नवंबर को दिल्ली में ऑड गाड़ियों का नंबर था. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज 213 चालान किए हैं.
मोहन भागवत से मुलाकात करने संघ मुख्यालय पहुंचे सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में सरकार बनाने को लेकर पैदा हुई स्थिति से संघ को अवगत कराने के लिए मुख्यालय पहुंच गए हैं. सीएम फडणवीस की नागपुर में मोहन भागवत या भैया जी जोशी के साथ मुलाकात हो सकती है.