बीजेपी ने जारी किया व्हिप
बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए थ्री लाइन व्हिप जारी किया है. सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है.
बीएसपी विधायक का खुलासा, पार्टी में पैसे लेकर मिलता है टिकट
राजस्थान में बीएसपी के विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि चुनाव पैसों से प्रभावित हो रहे हैं. गुढ़ा ने कहा, ‘‘पैसे से चुनाव प्रभावित हो रहे हैं. गरीब आदमी चुनाव नहीं लड़ सकता. पार्टियों में टिकट के लिए पैसे का लेन-देन होता है, हमारी पार्टी में भी होता है.’’
राज्यसभा में नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2019 हुआ पास
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा एनएमसी बिल, 2019 के पास होने से MBBS के छात्रों और डॉक्टरों को फायदा होगा. इसे नरेंद्र मोदी सरकार के बड़े सुधारोंं में से एक गिना जाएगा.
अमित शुक्ला की होगी निगरानी
जबलपुर पुलिस ने डिलीवरी बॉय के धर्म के आधार पर जोमैटो का ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ नोटिस जारी किया है. जबलपुर पुलिस ने कहा है कि अमित शुक्ला की निगरानी की जाएगी और अगर वो आगे से संविधान के नियमों के खिलाफ कुछ लिखते हैं तो एक्शन लिया जाएगा.