शिवसेना ने जारी किया अपना चुनावी घोषणापत्र
मुंबई में आज शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र चुनावों के लिए चुनावी घोषणापत्र जारी किया.
विश्व व्यापार में और गिरावट की आशंका : आरबीआई
भारतीय अर्थव्यवस्था पहले से ही मंदी की चपेट में है. इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विश्व व्यापार में और भी गिरावट की आशंका व्यक्त की है. आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति रिपोर्ट में कहा है कि भविष्य के संकेतों से पता चलता है कि इस साल विश्व व्यापार में और गिरावट आने की आशंका है.
आरबीआई ने कहा, "वैश्विक व्यापार में मंदी, जो 2018 के उत्तरार्ध में शुरू हुई, 2019 में भी जारी है. आगे के लिए भी संकेत मिल रहे हैं कि विश्व व्यापार 2019 में और भी मंद हो सकता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मुर्शिदाबाद: आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में न्याय की मांग
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में आरएसएस कार्यकर्ता, पत्नी और बच्चे की हत्या के मामले में न्याय की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने कैंडल लाइट मार्च निकाला. इस मार्च में तृणमूल कांग्रेस के विधायक शोनी सिंघा रॉय भी मौजूद थे.
गोवा के होटल रिसॉर्ट की खरीद-बिक्री मामले में आयकर विभाग ने जब्त की संपत्ति
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 10 अक्टूबर को गोवा के होटल रिसॉर्ट की खरीद-बिक्री में शामिल दो ग्रुपों के 6 परिसरों को कवर करते हुए तलाशी अभियान चलाया. अब ये तलाशी अभियान खत्म कर दिया गया है. आईटी ने 4.39 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति जब्त की, जिसमें 2.55 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 1.84 पकरोड़ के आभूषण व कीमती सामान शामिल थे.