डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की मौत, योगी ने किया सस्पेंड
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत के मामले में बरेली के जिला अस्पताल के दो चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ कार्रवाई की है. अस्पताल के पुरुष और महिला विंग के चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने बीमार बच्चे को दाखिल करने में लापरवाही की थी. योगी ने महिला विंग की सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई और पुरुष विंग के सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड किया है.
बैटरी से चलने वाले वाहनों को नहीं देना होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क
सड़क परिवाहन मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करके बैटरी से चलने वाले वाहनों को रजिस्ट्रेशन शुल्क से आजाद कर दिया है. इन वाहनों को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवाने या उसके नवीनीकरण के लिए शुल्क नहीं देना होगा.
एक्टर उशोशी सेनगुप्ता से बदसलूकी केस में सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड
एक्टर उशोशी सेनगुप्ता से बदसलूकी केस के सिलसिले में चारु मार्केट पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर पियूष कुमार बल को सस्पेंड किया गया है. मैदान पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पार्थ चटर्जी और भवानीपुर स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मेनन मजूमदार को कारण-बताओ नोटिस दिया गया है.
अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस में HDFC ने खरीदी मेजोरिटी हिस्सेदारी
HDFC ने अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस में 1,347 करोड़ की मेजोरिटी हिस्सेदारी खरीद ली है. HDFC ने कहा है कि अपोलो म्यूनिख का HDFC Ergo में विलय किया जाएगा.
G20 समिट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की बैठक
G20 समिट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तैयारियों पर एक बैठक की है. वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल, टेलीकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बैठक में मौजूद रहे. G20 समिट 28 और 29 जून को जापान के ओसाका में होगा.