जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. सुरक्षा बलों ने ठिकाने से 4 ऑटोमैटिक राइफल और 11 पिस्तौल बरामद की.
वोडाफोन ने Huawei 5G फोन का प्री-ऑर्डर रद्द किया
ब्रिटेन की वोडाफोन ने चीन की कंपनी Huawei के 5G फोन का प्री-ऑर्डर रद्द कर दिया है.
गृह मंत्रालय का अलर्ट, मतगणना के वक्त हो सकती है हिंसा
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी को अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि मतगणना के वक्त जगह-जगह हिंसा होने की आशंका है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने के लिए भी कहा गया है.
ब्रह्मोस मिसाइल के ‘एयर टू सरफेस’ वर्जन का सफल परीक्षण
भारतीय वायु सेना ने ब्रह्मोस मिसाइल के ‘एयर टू सरफेस’ वर्जन का सफल परीक्षण किया है. सुखोई Su-30 MKI से इस मिसाइल को लॉन्च किया गया. मिसाइल ने जमीन पर अपने टारगेट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया.
कुलगाम में मारे गए हिज्बुल के 2 आतंकी
कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन के 2 आतंकी मारे गए हैं. दोनों आतंकियों की पहचान शोपियां के जाहिद मंटू और कुलगाम के इरफान अहमद भट के रूप में हुई है.