शिमला में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला से बर्फबारी की तस्वीरें.
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य बने श्री श्री रविशंकर
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का पुर्नगठन करते हुए तीन साल के लिए नए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी है. बोर्ड में आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी डॉ अशोक भान समेत सात सदस्यों को शामिल किया गया है.
नवगठित बोर्ड में श्री श्री रविशंकर और जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी अशोक भान के अलावा रिटायर्ड जस्टिस प्रमोद कोहली, रिटायर्ड मेजर जनरल शिव कुमार शर्मा, विजय धर, केबी काचरू और एमिल फॉर्मा के सीएमडी केके शर्मा को सदस्य बनाया गया है. बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल तीन साल होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है: सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार की कोशिशों के कारण पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अलग-थलग पड़ गया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आए प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गले मिले, लेकिन ट्रंप ने साथ छोड़ दिया. सरकार पर विदेश नीति में विफल रहने और भारत के अलग-थलग पड़ जाने का आरोप लगाया तो चर्चा के बीच में हस्तक्षेप करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि ओवैसी ने जो आरोप लगाए हैं वो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अलग-थलग पड़ गया है.
ED ने कार्ति चिदंबरम से छह घंटे पूछताछ की
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम धनशोधन जांच मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए, जहां उनसे छह घंटे तक पूछताछ चली.
कार्ति को धनशोधन निरोधक कानून के तहत उनके बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया था. सुबह 11 बजे मध्य दिल्ली के जामनगर में ईडी के कार्यालय पहुंचे और शाम करीब छह बजे से पहले वहां से लौटै. लंच के लिए उन्हें करीब एक घंटे का समय मिला. पहले भी इस मामले में उनसे कई बार पूछताछ हो चुकी है.
दूसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा के साथ ED की पूछताछ खत्म
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दूसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ खत्म हो गई है. बुधवार को लगभग 6 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद आज गुरुवार को भी उनसे लगभग 10 तक घंटे पूछताछ की गई. अब ईडी ने 12 फरवरी को पूछताछ के लिए फिर बुलाया है. वाड्रा अपनी पत्नी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ईडी ऑफिस से निकल गए हैं.