आज देश की आजादी के 74 साल पूरे हो चुके हैं और हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. आजादी के जश्न से राजनीति तक, कोरोना वायरस से टेक्नोलॉजी तक, स्पोर्ट्स से लेकर बिजनेस तक, यहां हम आपको देंग तमाम बड़ी खबरों की अपडेट्स.
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को यहां लाइव देखें:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बगराम एयर बेस भी तालिबान के नियंत्रण में: रिपोर्ट
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने अफगान अधिकारियों के हवाले से बताया है कि बगराम एयरबेस भी तालिबान के नियंत्रण में चला गया है. अधिकारियों का कहना है कि अफगान सेना ने एयरबेस सरेंडर कर दिया है.
सैनिक स्कूल में लड़कियों का प्रवेश
आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हू. मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं. दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा- पीएम मोदी
नेशनल हॉयड्रोजन मिशन की घोषणा
भारत आज जो भी कार्य कर रहा है, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो भारत को क्वांटम जंप देने वाला है- वो है ग्रीन हाइड्रोजन का क्षेत्र. मैं आज तिरंगे की साक्षी में National Hydrogen Mission की घोषणा कर रहा हूंपीएम मोदी
मैन्यूफैक्चर्स को पीएम का संदेश
देश के सभी मैन्यूफैक्चर्स को भी ये समझना होगा- आप जो Product बाहर भेजते हैं वो आपकी कंपनी में बनाया हुआ सिर्फ एक Product नहीं होता. उसके साथ भारत की पहचान जुड़ी होती है, प्रतिष्ठा जुड़ी होती है, भारत के कोटि-कोटि लोगों का विश्वास जुड़ा होता है. हमने देखा है, कोरोना काल में ही हजारों नए स्टार्ट-अप्स बने हैं, सफलता से काम कर रहे हैं। कल के स्टार्ट-अप्स, आज के Unicorn बन रहे हैं। इनकी मार्केट वैल्यू हजारों करोड़ रुपए तक पहुंच रही है- पीएम मोदीपीएम मोदी