ADVERTISEMENTREMOVE AD

बढ़ी दाढ़ी में ‘उमर अब्दुल्ला की ताजा तस्वीर’ वायरल, साथ में डॉक्टर

वायरल हुई तस्वीर में उमर अब्दुल्ला ने फुल स्लीव टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर घाटी में गुरुवार को ब्रॉडबैंड सर्विस के बहाल होते ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की एक और कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में उमर अपने डॉक्टर के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में भी उमर अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी बढ़ी दाढ़ी के साथ उमर अबदुल्ला की एक अन्य कथित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वायरल हुई तस्वीर में उमर अब्दुल्ला ने फुल स्लीव टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई है.
तस्वीर में उमर अब्दुल्ला ने फुल स्लीव टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई है.
(फोटो : ट्विटर)

बताया जा रहा है कि जिस डॉक्टर के साथ उमर की तस्वीर सामने आई है, वह उनके मेडिकल चेकअप के लिए उनके घर पहुंचे थे. तस्वीर में उमर अब्दुल्ला ने फुल स्लीव टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई है. हालांकि यह पता नहीं चला है कि तस्वीर कब ली गई थी.

पिछले साल जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट, 1978 के तहत उनके घर में नजरबंद रखा गया है. उमर श्रीनगर में अपने आधिकारिक आवास में रह रहे हैं. उमर को कहीं पर भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई है.  

बता दें कि, आर्टिकल 370 हटने के बाद से उमर के पिता फारूख अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को भी नजरबंद किया गया है.

पहले भी हुई थी तस्वीर वायरल

इससे पहले जनवरी में भी उमर अबदुल्ला की एक अन्य फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. तस्वीर में उमर ऊनी टोपी लगाए हुए नजर आ रहे थे और उनकी सफेद बालों वाली बड़ी दाढ़ी नजर आ रही थी. तस्वीर में उमर मुस्कुरा रहे थे जबकि उनके पीछ बर्फ की चादर नजर आ रही थी.

वायरल हुई तस्वीर में उमर अब्दुल्ला ने फुल स्लीव टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई है.

उमर की नजरबंदी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

उमर अब्दुल्ला की नजरबंदी के खिलाफ उनकी बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. जिसके बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई की सहमति दी, और कहा है कि 'व्यक्तिगत स्वतंत्रता से जुड़े मामले पर विचार' किया जा सकता है. वहीं जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कोर्ट से कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के ‘पिछले आचरण’ को देखते हुये ही उन्हें जन सुरक्षा कानून के तहत नजरबंद किया गया है और अगर उन्हें रिहा किया गया तो इस आचरण को दोबारा दोहराने की संभावना है, जो सार्वजनिक व्यवस्था के लिये हानिकारक हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×