गुरुवार को एक तेंदुआ कहीं से गुरुग्राम के मंडावर गांव में आ गया. सैकड़ों की भीड़ ने एक तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला में आ गया, जिसके बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों और तेंदुए के बीच मुकाबला हुआ. आखिरकार लोगों ने जाल फेंककर तेंदुए को पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला.
हैरानी की बात है कि देश की राजधानी दिल्ली से महज कुछ किलोमीटर दूर इस इलाके में वन- विभाग वालों के सामने गांववालों ने तेंदुए को मार डाला.
बताया जा रहा है कि इस तेंदुए ने कुछ ग्रामीणों को घायल कर दिया था. इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने तेंदुए को लाठी-डंडे लेकर दौड़ाना पीटना शुरू कर दिया. पुलिस और वन- विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे लेकिन तेंदुए को पकड़ने की कोशिश नहीं की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)