ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुड़गांवः सैकड़ों की भीड़ ने एक तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला

पुलिस और वनविभाग के अधिकारियों के सामने ही ग्रामीणों ने पीट-पीटकर तेंदुए को मार डाला.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुरुवार को एक तेंदुआ कहीं से गुरुग्राम के मंडावर गांव में आ गया. सैकड़ों की भीड़ ने एक तेंदुए को पीट-पीटकर मार डाला में आ गया, जिसके बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों और तेंदुए के बीच मुकाबला हुआ. आखिरकार लोगों ने जाल फेंककर तेंदुए को पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला.

हैरानी की बात है कि देश की राजधानी दिल्ली से महज कुछ किलोमीटर दूर इस इलाके में वन- विभाग वालों के सामने गांववालों ने तेंदुए को मार डाला.

पुलिस और वनविभाग के अधिकारियों के सामने ही ग्रामीणों ने पीट-पीटकर तेंदुए को मार डाला.
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि इस तेंदुए ने कुछ ग्रामीणों को घायल कर दिया था. इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने तेंदुए को लाठी-डंडे लेकर दौड़ाना पीटना शुरू कर दिया. पुलिस और वन- विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे लेकिन तेंदुए को पकड़ने की कोशिश नहीं की गई.

पुलिस और वनविभाग के अधिकारियों के सामने ही ग्रामीणों ने पीट-पीटकर तेंदुए को मार डाला.
(फोटोः PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×