ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 12th Result 2018 के नतीजे घोषित, ये है टॉपर्स की लिस्ट

CBSE बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिए गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

CBSE बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट की घोषणा सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर दी गई है. इस साल गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने बाजी मारते हुए टॉप किया है. मेघना को 500 में से 499 नंबर हासिल हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर अनुष्का चंद्रा रहीं, जिन्होंने 498 अंक हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर इस साल एक नहीं बल्कि 7 बच्चे हैं. सातों के नंबर 500 में से 497 आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको पता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के रिजल्ट में टॉप तीन क्षेत्र त्रिवेंद्रम, चेन्नई और दिल्ली रहे हैं. त्रिवेंद्रम का पास परसेंट 97.32 फीसदी, चेन्नई का 93.87 फीसदी और दिल्ली का 89 फीसदी रहा. ये रिजल्ट पिछले साल से 1 परसेंट ज्यादा रहा है.

कैसे देखें रिजल्ट?

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर क्लिक करें

स्टेप 2: सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2018 के लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें

स्टेप 4: अपना रिजल्ट डाउनलोड करें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल सीबीएसई की 12वीं के एग्जाम 13 फरवरी से 5 मार्च के बीच हुए थे. और क्लास 10वीं के एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच हुए थे. उम्मीद जताई जा रही है कि 10वीं कक्षा के नतीजे अगले हफ्ते तक आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CBSE 12वीं के नतीजों का ऐलान, ऐसे चेक करें रिजल्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×