लश्कर के पास है समुद्री दस्ता
सरकारी वकील उज्ज्वल निकम के लश्कर के समुद्री दस्ते के बारे मेें पूछने पर हेडली का जवाब चौंकाने वाला था.
मैं मोहम्मद याकूब को जानता हूं. ये लश्कर के समुद्री ऑपरेशंस को अंजाम देता है. मुझे उससे 2003 में मिलवाया गया था. लेकिन, मैं 26/11 हमले में उसकी भूमिका के बारे में नहीं जानता हूं. हालांकि, मैंने लश्कर के समुद्री दस्ते के आतंकियों के मुंबई पहुंचने वाली जगह के बारे में बात की थी.- हेडली ने कोर्ट से कहा
अबु खफा का भतीजा भी था शामिल
हेडली ने कहा है कि मुंबई पर हमला करने भारत आए आतंकियों में लश्कर एजेंट अबु खफा का भतीजा भी शामिल था.
उसने कहा कि वह अबु खफा से 2003 में मिला था जब वह एक कोर्स इंसट्रक्टर था. आगे चलकर खफा हेडली का ट्रेनर भी बना.
हमला देखकर काफी खुशी हुई
हेडली ने कोर्ट से कहा कि वह और साजिद मीर मुंबई पर आतंकी हमला करने में सफल होने के बाद काफी खुश थे. उसने कहा कि साजिद मीर ने रावलपिंडी में अपने लैपटॉप पर मुंबई हमले की मीडिया कवरेज दिखाई.
हेडली ने ये भी बताया कि साजिद मीर और अबु खफा ने कराची के कंट्रोल रूम से हमले के दौरान आतंकियों से फोन पर बात करते हुए उनका निर्देशन किया.
लश्कर ने किया अक्षरधाम पर हमला
हेडली ने कोर्ट के सामने गवाही देते हुए कहा है कि गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले को लश्कर-ए-तैय्यबा ने अंजाम दिया था. उसने बताया कि इस हमले की योजना बाबरी ढ़ाचे के विध्वंस का बदला लेने के लिए बनाई गई थी.
लश्कर में थी महिला आतंकियों की शाखा
हेडली के खुलासे के अनुसार लश्कर में महिला आतंकियों की शाखा थी जिसका प्रमुख अबु अयमन मजहर था.