ADVERTISEMENTREMOVE AD

अदालत के सामने हेडली ने कहा, ‘हमलों के दौरान देखी मीडिया फुटेज’

हेडली की गवाही के चौथे दिन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लश्कर के पास है समुद्री दस्ता

सरकारी वकील उज्ज्वल निकम के लश्कर के समुद्री दस्ते के बारे मेें पूछने पर हेडली का जवाब चौंकाने वाला था.

मैं मोहम्मद याकूब को जानता हूं. ये लश्कर के समुद्री ऑपरेशंस को अंजाम देता है. मुझे उससे 2003 में मिलवाया गया था. लेकिन, मैं 26/11 हमले में उसकी भूमिका के बारे में नहीं जानता हूं. हालांकि, मैंने लश्कर के समुद्री दस्ते के आतंकियों के मुंबई पहुंचने वाली जगह के बारे में बात की थी. 
- हेडली ने कोर्ट से कहा
12:32 PM , 11 Feb

अबु खफा का भतीजा भी था शामिल

हेडली ने कहा है कि मुंबई पर हमला करने भारत आए आतंकियों में लश्कर एजेंट अबु खफा का भतीजा भी शामिल था.

उसने कहा कि वह अबु खफा से 2003 में मिला था जब वह एक कोर्स इंसट्रक्टर था. आगे चलकर खफा हेडली का ट्रेनर भी बना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:15 PM , 11 Feb

हमला देखकर काफी खुशी हुई

हेडली ने कोर्ट से कहा कि वह और साजिद मीर मुंबई पर आतंकी हमला करने में सफल होने के बाद काफी खुश थे. उसने कहा कि साजिद मीर ने रावलपिंडी में अपने लैपटॉप पर मुंबई हमले की मीडिया कवरेज दिखाई.

हेडली ने ये भी बताया कि साजिद मीर और अबु खफा ने कराची के कंट्रोल रूम से हमले के दौरान आतंकियों से फोन पर बात करते हुए उनका निर्देशन किया.

11:47 AM , 11 Feb

लश्कर ने किया अक्षरधाम पर हमला

हेडली ने कोर्ट के सामने गवाही देते हुए कहा है कि गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले को लश्कर-ए-तैय्यबा ने अंजाम दिया था. उसने बताया कि इस हमले की योजना बाबरी ढ़ाचे के विध्वंस का बदला लेने के लिए बनाई गई थी.

10:58 AM , 11 Feb

लश्कर में थी महिला आतंकियों की शाखा

हेडली के खुलासे के अनुसार लश्कर में महिला आतंकियों की शाखा थी जिसका प्रमुख अबु अयमन मजहर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Feb 2016, 8:46 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×