नेशनल डिफेंस कॉलेज पर हमले की योजना
डेविड हेडली ने ये स्वीकार किया है कि कुछ साल पहले लश्कर-ए-तैयबा दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज पर हमला करना चाहता था.
हेडली के दावे के अनुसार इलियास कश्मीरी ने उससे कहा कि नेशनल डिफेंस कॉलेज एक बड़ा और महत्वपूर्ण टारगेट है, क्योंकि वहां कई वरिष्ठ आर्मी ऑफिसर रहते हैं.
अब्दुर रहमान पाशा ने कहा कि अगर हम नेशनल डिफेंस कॉलेज पर हमला करते हैं तो किसी भी भारत-पाक युद्घ से ज्यादा आर्मी ब्रिगेडियर्स और जनरलों की मौत होती है. मैंने एनडीसी तक गया तो लेकिन मैंने कोई वीडियो नहीं बनाया.
हेडली का अलकायदा कनेक्शन
हेडली ने अपनी गवाही में स्वीकार किया है कि वह अलकायदा के लिए काम करता था. लेकिन उसने ये बात लश्कर से छुपाकर रखी क्योंकि लश्कर को लग सकता था कि हेडली को भारत में गिरफ्तार किया जा सकता है.
कसाब की मौत से दुखी था साजिद
हेडली ने कसाब की फांसी पर कहा कि मुंबई हमले के बाद कसाब के पकड़े जाने से साजिद मीर समेत पूरा लश्कर-ए-तैयबा काफी दुखी था.
जब हेडली को कसाब की फोटो दिखाई गई गया तो हेडली ने कहा ‘रहमतुल्लाह अली’.
शिवसेना पर हमले की योजना
हेडली ने कोर्ट को बताया कि लश्कर एजेंट साजिद मीर ने शिवसेना हेडक्वार्टर और बाला साहेब ठाकरे पर आक्रमण करने की योजना बनाई थी. इसी योजना के चलते हेडली ने उद्धव ठाकरे के पीआरओ राजाराम रेगे से दोस्ती की ताकि शिवसेना भवन में प्रवेश कर सके.
राहुल भट्ट के साथ दोस्ती पर हेडली ने कहा कि राहुल भट्ट से उसे विलास नामक व्यक्ति ने मिलवाया था.
सिद्धिविनायक मंदिर पर हमले को हेडली ने नकारा
हेडली ने जुलाई, 2008 को मुंबई के नरीमन हाउस परिसर का वीडियो बनाया क्योंकि साजिद मीर और अब्दुर रहमान पाशा के आदेशानुसार इस परिसर में यहूदी समाज के लोग रहते थे.
हेडली ने लश्कर को सिद्धिविनायक मंदिर और नेवल एयरबेस पर हमला नहीं करने की सलाह दी क्योंकि इन दोनों जगहों पर भारी सुरक्षाबल मौजूद था.
मेजर इकबाल ने मुझसे कहा कि आगे चलकर मुझे भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में आईएसआई के एजेंट बनाने चाहिए.David Headley
हेेडली ने ये भी कहा कि उसने मेजर इकबाल और साजिद मीर के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र का वीडियो भी बनाया.