ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजपथ पर जवानों के हैरतअंगेज करतब, दुनिया ने देखा देश का दम

67वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा देश.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • देश आज अपना 67वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
  • फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
  • देश के गणतंत्र समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले वह फ्रांस के 5वें राष्ट्रपति हैं.
  • राजपथ पर भारतीय सुरक्षा बलों के साथ फ्रांस के जवान भी मौजूद हैं.
  • इस गणतंत्र दिवस पर हो रही परेड में 26 साल बाद इंडियन आर्मी का डॉग स्वाक्यड भी शामिल हो रहा है.
11:37 AM , 26 Jan

जांबाज सिपाहियों ने मोटरबाइक्स पर दिखाए स्टंट

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित किए जा रहे समारोह में हर साल की तरह इस साल भी भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों ने मोटरबाइक्स पर हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया.

67वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा देश.
राजपथ पर मोटरबाइक पर स्टंट करते हुए सुरक्षा बलों के जवान (फोटोः YouTube/PMOIndia)
67वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा देश.
राजपथ पर मोटरबाइक पर स्टंट करते हुए सुरक्षा बलों के जवान (फोटोः YouTube/PMOIndia)
ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:26 AM , 26 Jan

राजपथ पर स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

सैन्यबलों की परेड और विभिन्न राज्यों की संस्कृति पेश करती हुई झांकियों के प्रदर्शन के बाद स्कूली बच्चे राजपथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं.

11:12 AM , 26 Jan

राज्यों की झांकियों का प्रदर्शन जारी

सैन्य बलों की परेड के बाद विभिन्न राज्यों की रंगारंग झांकियां भी शुरू हो गई हैं.

67वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा देश.
राजपथ पर निकलती सिक्किम राज्य की झांकी (फोटोः YouTube/PMOIndia)
67वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा देश.
राजपथ पर निकलती पश्चिम बंगाल राज्य की झांकी (फोटोः YouTube/PMOIndia)
11:00 AM , 26 Jan

परेड में BSF के ऊंट दस्ते ने भी किया प्रदर्शन

देश के 67वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को राजपथ पर सशस्त्र बलों की परेड जारी है. परेड में सेना के श्वान दस्ते के साथ साथ ऊंट दस्ते ने भी भाग लिया.

67वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा देश.
परेड के दौरान प्रदर्शन करता बीएसएफ का ऊंट दस्ता (फोटोः YouTube/PMOIndia)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 26 Jan 2016, 8:48 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×