बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में कहा कि जब देश को अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक में बांटने की बात की जाती है, तो फिर वह सीधे तौर पर लोकतंत्र पर आघात होता है. योगी ने कहा कि एनडीए सरकार अगड़े-पिछड़े या दलित-सवर्ण के आधार पर नहीं, बल्कि सबका साथ, सबका विकास के आधार पर काम कर रही है.
सरकार को नहीं है देश के किसानों की फिक्रः मान
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत सिंह मान ने कहा कि देश में सिर्फ नफरत की राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में उद्योगपतियों का करोड़ों रुपए का कर्ज माफ कर दिया जाता है, लेकिन किसानों का 80 हजार रुपए का कर्ज भी माफ नहीं होता. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, इसी का नतीजा है कि पंजाब में किसान किडनी बेचकर अपनी बेटियों की शादी कर रहे हैं.
रोहित वेमुला मामले पर भगवंत मान ने कहा कि रोहित ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गई. उन्होंने कहा कि रोहित ने एचआरडी मिनिस्टर को कई पत्र लिखे, लेकिन सरकार ने उसकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कहा कि एचआरडी मिनिस्टर ने सदन में इमोशनल भाषण दिया, ये सीरियल नहीं है, ये सास भी कभी बहू थी नहीं है, ये सदन है यहां सही से जवाब देना चाहिए.
मेक इन इंडिया का शेर दिखता है, काम नहीं दिखताः राहुल
लोकसभा में राहुल गांधी ने बुधवार को अपने भाषण के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जेएनयू से लेकर सरकार की योजनाओं तक हर मुद्दे पर सरकार की खिचाईं की. राहुल गांधी ने सरकार को दलित और गरीब विरोधी करार दिया. जानिए अपने भाषण में क्या बोले राहुल गांधी:
- आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं RSS वाला नहीं हूं, मुझसे गलतियां होती हैं.
- प्रधानमंत्री मोदी पहले मनरेगा को कोसते थे, और अब यूपीए की उसी योजना के लिए उन्होंने पैसे बढ़ाए हैं.
- रोहित वेमुला मामले पर कहा कि उसने दलितों की आवाज उठाई थी, बाद में उसे सरकार के दबाव में आत्महत्या करनी पड़ी.
- जेएनयू मामले पर कहा, आप (मोदी सरकार) न जेएनयू को कुचल पाएंगे, न ही इस देश के गरीब और दलितों को.
- गांधी हमारे हैं और सावरकर आपके. अगर सावरकर आपके नहीं हैं, तो क्या आपने उन्हें उठाकर फेंक दिया, जवाब दें.
- सवाल करते हुए कहा कि मोदी जी बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितने नौजवानों को रोजगार दिया.
- कालेधन के मुद्दे पर कहा, कालेधन को सफेद करने के लिए मोदी सरकार, इस बार के बजट में फेयर एंड लवली स्कीम लाई है.
- पटियाला हाउस कोर्ट में हुई मारपीट पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षकों, छात्रों और मीडिया को पीटा गया, तो पीएम चुप क्यों रहे?
- पीएम मोदी के मेक इन इंडिया कैंपेन पर चुटकी लेते हुए कहा कि मेक इन इंडिया का सिर्फ बब्बर शेर ही दिखता है, काम नहीं दिखता.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें यूपीए सरकार में हुए काम पर गर्व है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मुंबई हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाए थे. हमने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरा था. हमने कश्मीर में घुसपैठ खत्म की थी. लेकिन प्रधानमंत्री ने बिना सोचे समझे पाकिस्तान का दौरा किया और वह बिना किसी को बताए पाकिस्तान चले गए. राहुल गांधी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या यह देश का, इस देश के झण्डे का और मुंबई हमले में शहीद हुए जवानों का अपमान नहीं है.
सरकार नहीं चाहती कि इस देश का दलित और गरीब आगे बढ़ेः राहुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जेएनयू में पढ़ने वाले 40 फीसदी छात्रों के परिवारों की आमदनी 6 हजार प्रति महीने से कम है. जेएनयू में गरीब और दलितों के छात्र पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार रोहित वेमुला और जेएनयू के पीछे इसलिए पड़ी है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि इस देश का गरीब और दलित आगे बढ़े.