ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10 News: Liz Truss का PM पद से इस्तीफा, असम के 8 जिलों में AFSPA बढ़ा

उद्धव ठाकरे ने माना- खतरे में शिवसेना का भविष्य

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Liz Truss ने 2 महीन के अंदर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, असम के आठ जिलों में AFSPA छह महीने के लिए बढ़ाया गया, उद्धव ठाकरे ने माना- शिवसेना का भविष्य खतरे में, एमपी की मुरैना पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 4 की मौत, कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को संभालेंगे कार्यभार, श्रीलंका को नहीं, नीदरलैंड को मिली भारत के ग्रुप-2 में जगह. यहां पढ़िए राजनीति, अर्थव्यवस्था, मनोरंजन और तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. UK: PM Liz Truss ने 2 महीन के अंदर दिया इस्तीफा

ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने केवल 45 दिनों के उथल-पुथल भरे कार्यालय के बाद प्रधान मंत्री पद से इस्तीफे (Liz Truss resigns) की घोषणा कर दी है. बढ़ते आर्थिक संकट, दो प्रमुख मंत्रियों के इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ने लगभग अपने सभी सांसदों का विश्वास खो दिया था. इस्तीफा स्वीकार होने के बाद ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक रहने वाली प्रधान मंत्री होंगी. ट्रस ने कहा कि उन्होंने ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स तृतीय के साथ बात की है ताकि उसे सूचित किया जा सके कि वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे रही है.

2. असम के आठ जिलों में AFSPA छह महीने के लिए बढ़ाया गया

असम सरकार ने गुरुवार को राज्य के आठ जिलों और एक उपमंडल में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून 1958 (AFSPA) को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है. सरकार ने कहा कि इन जिलों में कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के बाद अफस्पा को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सरकार ने हालांकि पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले से इस विवादास्पद कानून को वापस ले लिया क्योंकि वहां की स्थिति में सुधार हुआ है.

3. उद्धव ठाकरे ने माना- खतरे में शिवसेना का भविष्य

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया है कि शिवसेना का भविष्य खतरे में है. ठाकरे मुंबई के दादर क्षेत्र में शिवसेना भवन में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री संजय देशमुख को अपने खेमे में शामिल किया. इस मौके पर ठाकरे ने कहा कि जिन लोगों के बारे में मैंने सोचा था कि वे कभी राजनीतिक रूप से करीबी नहीं होंगे, वे समर्थन में आगे आ रहे हैं. इसी तरह विभिन्न धर्मों और क्षेत्रों के लोग हमें समर्थन दे रहे हैं. सिर्फ शिवसेना का नहीं बल्कि देश में लोकतंत्र का भविष्य खतरे में है.

4. भारत में कोरोना के दो नए संक्रामक वैरिएंट की एंट्री

देशभर में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़त देखने को मिल रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 1946 नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं. हाल ही में महाराष्ट्र में कोरोना के नए XBB वैरिएंट के 18 मामले भी देखने मिले हैं. इसको देखते हुए वहां पर ए़डवाइजरी जारी की गई है. ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 ने भी भारत में एंट्री ली है जिसके बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा जानकारी दी गई थी.

5. Madhya Pradesh: मुरैना की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट- 4 की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुरैना (Morena) के बानमोर थाना क्षेत्र में जैतपुर रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया है, जिसमें चार लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फैक्ट्री में दीपावली के लिए पटाखा बनाया जाता था. इस विस्फोट में वो मकान जमींदोज हो गया, जिसमें पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, वहीं मलबे में दबे लोगों को जेसीबी मशीन की मदद से निकाला जा रहा है. आसपास के लोगों का कहना है कि पटाखों से विस्फोट हुआ है, तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि सिलेंडर से विस्फोट हुआ है.

6. दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक के फैसले को चुनौती देने वाली BJP सांसद की याचिका को SC ने किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में त्योहारी सीजन के दौरान पटाखों की बिक्री और खरीद और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के दिल्ली सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. तत्काल सुनवाई के अनुरोध को ठुकराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोगों को स्वच्छ हवा में सांस लेने दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को संभालेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को AICC मुख्यालय में अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे. सभी CWC सदस्यों, सांसदों, पीसीसी अध्यक्षों, सीएलपी नेताओं, पूर्व सीएम, पूर्व राज्य अध्यक्षों और AICC के अन्य पदाधिकारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. बता दें, बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ी जीत हासिल की थी. उनके खाते में 7897 वोट गए थे, वहीं उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर को 1072 वोटों से संतुष्ट करना पड़ा था.

8. सौरव गांगुली बंगाल का बेटा, क्या इसलिए BCCI अध्यक्ष नहीं बनाया- ममता बनर्जी

BCCI अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली की छुट्टी के बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में कहा कि "सौरव गांगुली बंगाल का बेटा है... क्या इसलिए उसे BCCI का अध्यक्ष नहीं बनाया गया? यह राजनीति है. आज आपने सौरव को यह नहीं दिया क्योंकि आप सत्ता में हैं. अगर 2024 में आप सत्ता में नहीं रहें तो क्या होगा?

9. श्रीलंका को नहीं, नीदरलैंड को मिली भारत के ग्रुप-2 में जगह

टी-20 वर्ल्ड कप में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. गुरुवार को  खेले गए क्वालिफाइंग राउंड ग्रुप-ए के मुकाबले में यूएई ने नामीबिया को सात रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही नामीबिया की टीम जहां प्रतियोगिता से बाहर हो गई. वहीं नीदरलैंड और श्रीलंका ने सुपर-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यूएई की टीम पहले ही प्रतियोगिता से आउट हो गई थी. नीदरलैंड ने क्वालिफाइंग राउंड-1 के ग्रुप-ए में श्रीलंका के बाद दूसरा स्थान हासिल किया. इसके चलते उसे सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-2 में एंट्री मिली है जिसमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश की टीमें शामिल है. इसके साथ भारत से नीदरलैंड का मुकाबला 27 अक्टूबर को होना तय हो चुका है. इस ग्रुप-2 में एक और टीम की भी एंट्री होगी जिसका फैसला 21 अक्टूबर को होने वाले ग्रुप-बी के क्वालिफाइंग मैचों के बाद होगा.

10. वैशाली ठक्कर की आत्महत्या पर मुकेश खन्ना ने कही बड़ी बात

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या से मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री गमगीन है. एक्ट्रेस की मौत को लेकर जाने माने एक्टर मुकेश खन्ना भी आहत हैं. उन्होंने इस दुखद घटना को लेकर एक खास बात बोली है. मुकेश खन्ना ने यंग एक्ट्रेस द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने को लेकर इंडस्ट्री पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि जिस तरह कोरोना में मौते होना आम बात हो गई थी, वैसे ही टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में सुसाइड भी आम बात हो चली है. लोग इन घटनाओं पर हैरान होते हैं और कहते हैं इतनी हंसमुख लड़की आत्महत्या कैसे कर सकती है. कैमरा के सामने दुख जाहिर करते हैं, आंसू बहाते हैं RIP बोलते हैं और फिर अपने काम पर लग जाते हैं. कोई ये नहीं सोचता की इन घटनाओं को कैसे रोका जाए? बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता, ससुराल सिमर का जैसे टॉप सीरियल में काम कर चुकीं 29 साल की वैशाली ने इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस तरह की घटना को लेकर गुस्साए मुकेश खन्ना ने जानें क्या कहा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×