ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिराग पासवान को झटका, 5 LJP सांसदों की नए संसदीय नेता की मांग

सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिल चुके हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. चिराग पासवान को बड़ा झटका लगने वाला है. पिछले साल बिहार विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद अब पासवान को पार्टी के सांसद शॉक दे रहे हैं. लोकसभा में LJP के छह में से पांच सांसद चिराग पासवान को संसदीय दल के नेता पद से हटाना चाहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि पांच सांसद चिराग की जगह उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को संसदीय दल का नेता बनाना चाहते हैं. ANI का कहना है कि इसके लिए पांचों सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मिल चुके हैं और एक लेटर भी सौंप चुके हैं.

अब पशुपति ने ANI से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "पांच सांसद चाहते थे कि पार्टी को बचाया जाए. मैंने उसे तोड़ा नहीं बल्कि बचाया है."

“चिराग पासवान मेरा भतीजा और पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. मेरी उसके खिलाफ कोई आपत्ति नहीं है. पांच सांसदों ने स्पीकर को लेटर दिया है. हम आदेश अनुसार स्पीकर से मिलने जाएंगे.”
पशुपति कुमार पारस

पशुपति पारस पासवान, प्रिंस राज, चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली केसर ने चिराग के खिलाफ बगावत की है. प्रिंस चिराग के चचेरे भाई हैं.

रामविलास की मौत के बाद पार्टी अस्थिर

चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान की मौत के बाद से ही LJP में स्थिरता लाने में नाकाम रहे हैं. पिछले साल बिहार चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद LJP में असंतोष बढ़ गया है और चिराग के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं.

कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पांचों सांसद पार्टी तोड़ना चाहते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में इन सभी के JDU के संपर्क में होने की बात कही गई है. विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने JDU प्रमुख नीतीश कुमार पर तीखे हमले किए थे.

हालांकि, पशुपति ने इन खबरों को गलत बताया है. उन्होंने कहा, "LJP हमारी पार्टी है, बिहार में संगठन मजबूत है. मैं NDA के साथ हूं और गठबंधन जारी रहेगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×