कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए किये गये लॉकडाउन के बाद आज सुबह दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद की सीमाओं को सील किया गया है. जिसको लेकर बॉर्डर पर भारी भीड़ जमा हो गई. सुबह-ऑफिस जाने वाले लोगों का काफिला जैसे ही बॉर्डर पर पहुंचा अफरातफरी मच गई.
पूरा NCR लॉकडाउन है बता दें कल दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने COVID-19 के मद्देनजर आज सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद आज सुबह कापसहेड़ा के पास पुलिस ने दिल्ली और गुरुग्राम के बीच बैरिकेडिंग कर दी है.
पुलिस ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को बॉर्डर पर रोका
नोएडा और गाजियाबाद में 23 से 25 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है तो गुड़गांव 31 मार्च तक लॉकडाउन है. इस दौरान सभी बाजार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मार्केट बंद रहेंगे सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही सुविधा मिलेगी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन की जरूरत को बताते हुए कहा,
आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू. मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पॉल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया. आपने डेंगू के खिलाफ महा अभियान को अपनाया. मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग देकर इस लड़ाई को जीतेंगे.
दिल्ली में 31 मार्च तक धारा 144
इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी है.
दिल्ली मेट्रो 31 मार्च तक बंद रहेगी
कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते दिल्ली मेट्रो की सर्विस भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लेना पड़ा है. दिल्ली मेट्रो से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. ज्यादा भीड़ की वजह से मेट्रो में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, इसको देखते हुए सरकार को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा है.
बता दें कि कोरोनावायरस की रोकथाम को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है, तो कई राज्यों ने जनता कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य सरकारों को सिर्फ 75 जिलों में ही जरूरी सेवाओं को जारी रखने का आदेश दिया है. ये वो जिले हैं, जहां कोरोनावायरस के मामले सामने आए या इससे लोगों की मौत हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)