ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCR में लॉकडाउन: दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद की सीमाएं सील 

कापसहेड़ा के पास पुलिस ने दिल्ली और गुरुग्राम के बीच बैरिकेडिंग कर दी है.  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए किये गये लॉकडाउन के बाद आज सुबह दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद की सीमाओं को सील किया गया है. जिसको लेकर बॉर्डर पर भारी भीड़ जमा हो गई. सुबह-ऑफिस जाने वाले लोगों का काफिला जैसे ही बॉर्डर पर पहुंचा अफरातफरी मच गई.

पूरा NCR लॉकडाउन है बता दें कल दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने COVID-19 के मद्देनजर आज सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद आज सुबह कापसहेड़ा के पास पुलिस ने दिल्ली और गुरुग्राम के बीच बैरिकेडिंग कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को बॉर्डर पर रोका

नोएडा और गाजियाबाद में 23 से 25 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है तो गुड़गांव 31 मार्च तक लॉकडाउन है. इस दौरान सभी बाजार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मार्केट बंद रहेंगे सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही सुविधा मिलेगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन की जरूरत को बताते हुए कहा,

आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू. मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पॉल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया. आपने डेंगू के खिलाफ महा अभियान को अपनाया. मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग देकर इस लड़ाई को जीतेंगे. 

दिल्ली में 31 मार्च तक धारा 144

इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी है.

दिल्ली मेट्रो 31 मार्च तक बंद रहेगी

कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते दिल्ली मेट्रो की सर्विस भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लेना पड़ा है. दिल्ली मेट्रो से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. ज्यादा भीड़ की वजह से मेट्रो में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, इसको देखते हुए सरकार को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि कोरोनावायरस की रोकथाम को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है, तो कई राज्यों ने जनता कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य सरकारों को सिर्फ 75 जिलों में ही जरूरी सेवाओं को जारी रखने का आदेश दिया है. ये वो जिले हैं, जहां कोरोनावायरस के मामले सामने आए या इससे लोगों की मौत हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×