ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेठी में ‘जूतों’ को लेकर भिड़ीं प्रियंका गांधी और स्मृति ईरानी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के तेवर सोमवार को बदले-बदले नजर आए

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के तेवर सोमवार को बदले-बदले नजर आए. अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के जूते बंटवाने को लेकर प्रियंका, ईरानी पर जमकर बरसीं. प्रियंका गांधी ने कहा कि ऐसा कर उन्होंने राहुल गांधी का नहीं, बल्कि अमेठी की जनता का अपमान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मां सोनिया गांधी के साथ अमेठी के लोगों से रूबरू होते हुए प्रियंका ने कहा,

‘ये स्मृति ईरानी जी यहां आई हैं और उन्होंने जूते बांटे, ये कहने के लिए की इनके पास जूते भी नहीं हैं पहनने के लिए. ये सोच रही हैं कि राहुल जी का अपमान कर रही हैं, ये कर रही हैं अमेठी की जनता का अपमान.’

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अमेठी और रायबरेली की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी है.

गांधी के हमले पर ईरानी ने दिया जवाब

गांधी के इस हमले पर स्मृति ईरानी ने कहा ने कहा कि प्रियंका नाटक न करें तो बेहतर हैं.

‘एक्टर मैं रह चुकी हूं तो नाटक प्रियंका जी ना ही करें तो बेहतर है, जहां तक बात उन गरीब नागरिकों की है जिनके पास पहनने को जूता नहीं था, तो कृपया करके अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है तो खुद जा के देख लें कि सच क्या है.’
स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री

ईरानी ने हमलावर अंदाज में कहा कि देश और इटली में जितने रिश्तेदार हैं, सभी को ले आओ, देश की जनता इसमें न्याय करेगी. वहीं प्रियंका गांधी ने ईरानी पर झूठ फैलाने के आरोप लगाए. प्रियंका ने कहा कि अमेठी की जनता बेवकूफ नहीं है.

प्रियंका गांधी ने कहा, 'ये लोग सिर्फ अमेठी की जनता को ही नहीं, बल्कि हर किसी को बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंन 50 लाख नौकरियां बर्बाद कर दीं. किसान रो रहे हैं. मैं जहां जा रही हूं वहीं देख रही हूं.'

29 अप्रैल को अमेठी में वोटिंग

अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी टक्कर दे रही हैं. 2014 चुनावों में राहुल गांधी भारी मतों से इस सीट से जीते थे. चौथे चरण, 29 अप्रैल को अमेठी में वोट डाले जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें