उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले बयान दिया था कि हिंदुओं के भगवान हनुमान दलित समुदाय से ताल्लुक रखते थे. योगी के बयान को लेकर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि अब नेशनल कमीशन फॉर शिड्यूल्ड ट्राइब्स यानी राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के मुखिया नंद कुमार साय ने कहा है कि, “भगवान हनुमान आदिवासी समुदाय से थे.”
नंद कुमार साईं ने कहा....
लोग ये समझते हैं कि राम की सेना में भालू थे, वानर थे, गिद्ध थे. ये कभी आप रिसर्च करिएगा, हमारे पास है कि हमारा जनजाति समाज अलग-अलग है. हमारे यहां टिग्गा जिसे वानर कहते हैं वो गोत्र है, हमारे यहां गिद्ध समाज है. कंवर समाज में हनुमान गोत्र है. राम के साथ ये लोग लड़ाई में गए हुए थे.
आपको बता दें कि राजस्थान चुनावों को लेकर अलवर में रैली करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित कहा था जिसके बाद से योगी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुरादाबाद में त्रिलोक दिवाकर नाम के वकील ने सीएम के बयान को हिंदुओं की भावनाओं को ठोस पहुंचाने वाला बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)