सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों को हर महीने सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत 4 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाने का आदेश दिया है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आदेश इसलिए दिया गया है ताकि अगले साल मार्च तक सब्सिडी को खत्म किया जा सके.
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हर महीने गैस के दाम में होने वाली वृद्धि को दोगुना कर दिया गया है ताकि सब्सिडी को जीरो पर लाया जा सके. बता दें, हर परिवार को साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर दी जाती है. इसके बाद जरूरत पड़ने पर मार्केट रेट पर खरीद सकते हैं.
हर महीने बढ़ेंगे 4 रूपये
धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी है कि सरकार ने ये आदेश 30 मई 2017 को ही पास कर दिया था. इसमें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को एक जून 2017 से हर महीने प्रति सिलेंडर 4 रुपये बढ़ाने को कहा है. ये आदेश मार्च 2018 तक या सिलेंडर पर दी जा रही सब्सिडी खत्म होने तक जारी रहेगी.
सब्सिडी होगी खत्म
इस वक्त हर परिवार को एक साल में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर मिलते हैं. अगर किसी परिवार को 12 सिलेंडर से ज्यादा की जरुरत होती है तो उन्हें बाजार की दर पर इसे खरीदना होता है.उन्होंने कहा कि सरकारी तेल कंपनियों को इससे पहले कहा गया था कि वो 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी के एलपीजी सिलेंडर में 2 रुपए/माह का इजाफा (वैट को छोड़कर) करे.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)