ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ मेट्रो में चढ़ने के लिए तैयार? एक नजर में जानिए सारी खासियतें

लखनऊ मेट्रो बुधवार से आम लोगों के लिए शुरू  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लखनऊ की पहली मेट्रो ट्रेन बुधवार से आम लोगों के लिए शुरू है. इस इकोफ्रेंडली और किफायती मेट्रो का करीब 9 महीने तक ट्रायल हुआ है. पहले फेज मे चारबाग स्टेशन से ट्रांसपोर्ट नगर तक 8.5 किमी तक चलाया जा रहा है. इसके किराए से लेकर इसके रूट और अन्य खासियतों को नीचे इंफोग्राफ में समझिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितना होगा किराया?

लखनऊ के लोग अपनी नई नवेली मेट्रो में घूमने को तो तैयार हैं, लेकिन उसके लिए कितनी कीमत चुकानी होगी. यहां देखिए.

लखनऊ मेट्रो बुधवार से आम लोगों के लिए शुरू  

आपका मेट्रो रूट

चारबाग से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक चारबाग तक कुल 8 स्टेशन होंगे. ये रही इन 8 स्टेशनों की सूची.

लखनऊ मेट्रो बुधवार से आम लोगों के लिए शुरू  

आपाधापी से कैसे बचेंगे?

लखनऊ मेट्रो बुधवार से आम लोगों के लिए शुरू  
महिला ड्राइवर्स ने किया था ट्रायल
1 दिसंबर 2016 को हुए मेट्रो के ट्रायल में प्रतिभा और प्राची शर्मा ने ट्रेन दौड़ाई थी.

मेट्रो में सब कर सकते हैं सवारी

लखनऊ मेट्रो बुधवार से आम लोगों के लिए शुरू  

लखनऊ मेट्रो और खासियतें

फेज 1A में लागत
6,928 करोड़ रुपये
लखनऊ मेट्रो बुधवार से आम लोगों के लिए शुरू  

तो अब लखनऊ अपनी नई मेट्रो की सवारी को तैयार है!

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो का हुआ उद्घाटन, CM योगी और HM राजनाथ ने दिखाई हरी झंडी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×