लखनऊ की पहली मेट्रो ट्रेन बुधवार से आम लोगों के लिए शुरू है. इस इकोफ्रेंडली और किफायती मेट्रो का करीब 9 महीने तक ट्रायल हुआ है. पहले फेज मे चारबाग स्टेशन से ट्रांसपोर्ट नगर तक 8.5 किमी तक चलाया जा रहा है. इसके किराए से लेकर इसके रूट और अन्य खासियतों को नीचे इंफोग्राफ में समझिए.
कितना होगा किराया?
लखनऊ के लोग अपनी नई नवेली मेट्रो में घूमने को तो तैयार हैं, लेकिन उसके लिए कितनी कीमत चुकानी होगी. यहां देखिए.
आपका मेट्रो रूट
चारबाग से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक चारबाग तक कुल 8 स्टेशन होंगे. ये रही इन 8 स्टेशनों की सूची.
आपाधापी से कैसे बचेंगे?
मेट्रो में सब कर सकते हैं सवारी
लखनऊ मेट्रो और खासियतें
तो अब लखनऊ अपनी नई मेट्रो की सवारी को तैयार है!
यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो का हुआ उद्घाटन, CM योगी और HM राजनाथ ने दिखाई हरी झंडी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)