ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ मेट्रो में पहले ही दिन आई खराबी, मुसाफिर हुए परेशान

दूसरी मेट्रो बुलाकर यात्रियों को भेजना पड़ा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

करीब 3 साल के इंतजार के बाद लखनऊ में शुरू हुई मेट्रो पहले ही दिन खराब हो गई. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया था. बुधवार को सुबह करीब छह बजे आम लोगों के लिए मेट्रो, ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से चली, लेकिन मवैया और आलमबाग स्टेशन के बीच में खराब हो गई. तकनीकी खराबी की वजह से आलमबाग स्टेशन पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही. इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. इसे ठीक करने के लिए इंजीनियरों को भी बुलाया गया, लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा सका. फिर दूसरी मेट्रो बुलाकर यात्रियों को भेजा गया.

लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने कहा कि मेट्रो में इस तरह की खराबी कभी भी आ सकती है. अभी एक महीने तक ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

ट्रैक पर खराब मेट्रो खड़ी होने की वजह से एक ट्रैक पूरी तरह बाधित रहा. सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर मेट्रो का संचालन फिर से शुरू हुआ.

लखनऊ मेट्रो का रूट

लखनऊ मेट्रो को पहले फेज मे चारबाग स्टेशन से ट्रांसपोर्ट नगर तक 8.5 किमी चलाया जा रहा है. लखनऊ मेट्रो सर्विस सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक चल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×