सीआईएसएफ के प्रमुख ओपी सिंह डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे
केंद्र सरकार ने रविवार को सीआईएसएफ के प्रमुख ओपी सिंह को उनके कैडर उत्तर प्रदेश के लिए कार्यमुक्त कर दिया और अब वह राज्य के पुलिस महानिदेश (डीजीपी) की जिम्मेदारी संभालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्त समिति ने गृह मंत्रालय के एक प्रस्ताव को मंजूर करने का आदेश जारी किया. इस प्रस्ताव में कहा गया था कि 1983 के आईपीएस अधिकारी सिंह को समयपूर्व उनके मूल कैडर में भेजा जाए.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ओपी सिंह मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. वह पिछले साल सितंबर से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रमुख की भूमिका निभा रहे थे और सीआईएसएफ के कामकाज की व्यवस्था में कुछ बड़े बदलावों का श्रेय उनको दिया जाता है.
सीआईएसएफ का प्रमुख बनने से पहले वह राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे. एनडीआरफ में उन्होंने कई बार अपने लोगों का आगे बढ़कर नेतृत्व किया. अप्रैल, 2015 में नेपाल के भूकंप की त्रासदी के बाद राहत और बचाव कार्य में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. केंद्र सरकार जल्द ही सीआईएसएफ के नए महानिदेशक की नियुक्ति कर सकती है.
सोर्स- भा
'पद्मावत' के विरोध में डीएनडी टोल पर उपद्रवियों ने की तोड़फोड़
फिल्म 'पद्मावत' के विरोध में बाइक और कार में सवार 200 से ज्यादा लोगों ने 'जय राजपूताना' का नारा लगाते हुए दिल्ली नोएडा डीएनडी टोल प्लाजा पर जबरदस्त तोड़फोड़ की. उपद्रवियों ने टोल प्लाजा को निशाना बनाते हुए टोल काउंटर के अंदर कांच, कंप्यूटर, कुर्सियों समेत जो हाथ लगा उसे तोड़ दिया. लगभग आधे घंटे तक चली इस गुंडागर्दी के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों पर काबू पाया और 13 लोगों को गिरफ्तार किया.
बसंत पंचमी आज, श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी, प्रशासन हाई अलर्ट पर
बसंत पंचमी को लेकर इलाहाबाद के संगम तट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि इस बार अनुमान है कि 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा में स्नान करेंगे.
प्रशासन ने शहर से संगम तक हाई अलर्ट घोषित करते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं. शहर और माघ मेला क्षेत्र में पांच एडीएम और 12 एसडीएम तैनात किए गए हैं. विभिन्न विभागों के अफसर भी मुस्तैद हो गए हैं. पुलिस फोर्स के साथ अर्ध सैनिक बल के जवान भी तैनात रहेंगे.
सोर्स- दैनिक जागरण
दो गांव के पांच घरों में डाका, एक की मौत, आठ को लगी गोली
उत्तर प्रदेश के राजधानी से कुछ दूर पर काकोरी के बनियाखेड़ा और कटौली गांव के पांच घरों में शनिवार देर रात फिल्मी स्टाइल में डकैती डालकर सनसनी फैला दी. थाने से थोड़ी दूरी पर नकाबपोश हथियारों से लैस दर्जनभर से अधिक बदमाशों ने कटौली गांव के प्रधान के 20 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. विरोध पर दोनों गांवों में आठ लोगों को गोली मारी, जबकि दो महिलाओं को जमकर पीटा.
बदमाशों ने सौ से अधिक राउंड गोलीबारी की. गांव और सड़कों पर खोखे फैले मिले. पुलिस ने घटनास्थल पर मिले खोखा कारतूसों को कब्जे में ले लिया है. चार घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि बदमाश लोगों को घरों में बंधक बनाकर जेवर, नकदी समेत अन्य सामान लूटते रहे और पुलिस गांव के बाहर हाथ बांधे खड़ी रही.
जब बदमाश डकैती की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले तब पुलिस गांव में घुसने की हिम्मत जुटा सकी. एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक पीड़ित परिवारों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है. घटना के बाद काकोरी एसओ यशकांत सिंह को हटा दिया गया है. बावरिया, बंजारा, छहमार, कच्छा बनियान समेत अन्य गिरोहों के बदमाशों पर पुलिस को शक है.
सोर्स- दैनिक जागरण
एंबुलेंस में छिपाकर शराब की तस्करी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने हरियाणा के एक व्यक्ति को एंबुलेंस में छिपाकर शराब की तस्करी करते पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक हिसार जिले के नारनौद थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी अजीत सिंह एक एंबुलेंस में अंग्रेजी शराब की 150 पेटियां लेकर जनपद की सीमा चौकी कोटवन पार कर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करना चाह रहा था.
पुलिस ने बताया कि कोसीकलां पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंबुलेंस रोक कर जांच की. उसमें मरीज और चिकित्साकर्मियों की जगह शराब की पेटियां थी. गाड़ी और माल जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
सोर्स- भाषा
ये भी पढ़ें-
Qपटनाः दहेज के खिलाफ मानव श्रृंखला, SSB ने 5 बच्चों को रिहा कराया
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)