ADVERTISEMENTREMOVE AD

Valentine’s Day: लखनऊ यूनिवर्सिटी का आदेश, कैंपस में न दिखें छात्र

यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- यूनिवर्सिटी न आएं, मनाएं शिवरात्रि

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

14 फरवरी को प्यार करने वालों का दिन माना जाता है. तमाम लोग इस दिन को ‘वैलेंटाइन डे’ के रूप में मनाते हैं. लेकिन लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपने स्टूडेंट्स को Valentine’s Day से दूर रखने के लिए तुगलकी फरमान जारी किया है. लखनऊ यूनिवर्सिटी ने सर्कुलर (नोटिस) जारी कर स्टूडेंट्स को कहा है कि वो इस दिन कैंपस में ना आएं और इससे दूर रहें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 फरवरी को जारी किया था फरमान

यूनिवर्सिटी ने सर्कुलर में लिखा है कि 14 फरवरी को यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि पर्व पर छुट्टी रहेगी. लिहाजा, यूनिवर्सिटी में कोई भी क्लास नहीं होगी. इसलिए कोई भी छात्र परिसर में ना दिखाई दे और न ही कोई परिसर में वैलेंटाइंस डे मनाए.

यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- यूनिवर्सिटी न आएं, मनाएं शिवरात्रि
यूनिवर्सिटी ने जारी किए गए नोटिस में कहा है- पिछले कई सालों में ऐसा देखा गया है कि पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर समाज के नवयुवक 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं. इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी ने ये फैसला किया है कि 14 फरवरी को यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि पर्व की छुट्टी रहेगी. इस दिन यूनिवर्सिटी में कोई भी क्लास नहीं होगी. ना ही किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसलिए कोई भी स्टूडेंट कैंपस ना आए. सभी स्टूडेंट्स के पैरेंट्स से भी अपील है कि वह अपने बच्चों को यूनिवर्सिटी न भेजें. अगर कोई अनावश्यक रूप से यूनिवर्सिटी कैंपस में दिखाई दिया तो उसके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ये फरमान यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर विनोद सिंह ने 10 फरवरी को जारी किया था.

0

छात्रों ने कहा- छोटी सोच

यूनिवर्सिटी की इस एडवाइजरी को कई छात्रों ने यूनिवर्सिटी की छोटी सोच बताया है. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने तो उस दिन छुट्टी कर दी है, लेकिन फिर भी छात्रों को कैंपस में न आने के लिए नोटिस दे रहे हैं. छात्रों ने कहा, ‘अगर हम यूनिवर्सिटी नहीं आएंगे तो कौन आएगा?’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×