ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: पूर्व सीएम, BJP नेता बाबूलाल गौर ने कांग्रेस को दी जीत की बधाई

BJP के पुराने नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को लगता है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत रही है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है और पार्टियों का भविष्य वोटिंग मशीन में बंद हो चुका है. ऐसे में हर कोई अपने-अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहा है कि एमपी में किसकी सरकार बनने जा रही है. बीजेपी के पुराने नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को लगता है कि विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की जीत होने जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कहते नजर आ रहे हैं. हुआ यूं कि कांग्रेस के विधायक और भोपाल से चुनाव लड़ रहे आरिफ अकील बाबूलाल गौर से मिलने के लिए पहुंचे थे. बातचीत के दौरान बाबूलाल गौर ने अकील को बधाई दी और उन्होंने आरिफ अकील से कहा, “कांग्रेस की सरकार आ रही है और आप मंत्री बन रहे हैं.”

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बात होती रही और वो एक दूसरे को चुनाव में जीत की बधाई देते रहे.

सट्टा बाजार भी कांग्रेस को जिता रहा है

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर की वोटिंग में 75 परसेंट से ज्यादा वोटिंग हुई है जो 2013 के मुकाबले 3 परसेंट ज्यादा है. इससे भी जानकार अंदाज लगा रहे हैं कि मध्यप्रदेश में एंटी इंकंबेंसी अपना असर दिखा सकती है. इंदौर के सट्टा बाजार में कांग्रेस को 116 से 118 सीटों पर बराबरी का भाव मिल रहा है. मतलब सटोरियों को लगता है कि कांग्रेस को इतनी सीटें मिलने की सबसे ज्यादा संभावना है. 230 सीटों की मध्यप्रदेश विधानसभा में बहुमत के लिए 116 सीटों की जरूरत है. सटोरियों के हिसाब से बीजेपी को 99 से 101 सीटें ही मिलने के आसार हैं. मतलब इन आंकड़ों के हिसाब से राज्य में बीजेपी की शिवराज सरकार जाती दिख रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×