मध्य प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने कथित हनी ट्रैप मामले में 1000 से ज्यादा वीडियो की जांच कर रही है. एसआईटी एक सदस्य ने बताया, इन वीडियो के जरिए न सिर्फ वीआईपी लोगों को ब्लैकमेल किया जाता था, बल्कि लड़कियों को ऊंचे पदों पर बैठे लोगों को फंसाने के लिए भी उकसाया जाता था.
पुलिस ने ये वीडियो तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र) में फैले हनीट्रैप का नेटवर्क चला रहे लोगों के फोन-लैपटॉप से बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने न सिर्फ रुपये वसूले, बल्कि उन वीआईपी लोगों की मदद से सरकारी ठेके भी हासिल किए.
ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग की 4000 फाइलें बरामद
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों से बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के लैपटॉप और मोबाइल से 4000 से ज्यादा फाइलें बरामद की हैं. इन फाइलों में ऑडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो क्लिप और चैट के स्क्रीनशॉट शामिल हैं. राज्य के नौकरशाहों, राजनेताओं और व्यापारियों को कथित रूप से ब्लैकमेल करने के लिए इन फाइलों का इस्तेमाल किया जाता था.
हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने पांच महिलाओं और एक पुरुष समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मोनिका, श्वेता और आरती शामिल हैं.
पुलिस ने कहा, "हमने कॉलेज प्रशासन और मोनिका के माता-पिता से पूछा कि वह क्यों और कैसे हनी ट्रैप के जाल में फंस गई. मोनिका ने ये भी बताया कि वह पिछले चार महीनों से भोपाल के एक फ्लैट में मुख्य आरोपी आरती के साथ रह रही थी."
"हनीट्रैप के मास्टरमाइंड लड़कियों को फंसाते हैं"
एक आरोपी लड़की के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने मानव तस्करी से संबंधित धाराओं में भी एफआईआर दर्ज की है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी और कई दूसरे लोगों को मुख्य आरोपी आरती को ग्रुप ने फंसाया.
उन्होंने आरोप लगाया है कि हनीट्रैप के मास्टरमाइंड ब्लैकमेलिंग करके लड़कियों को झूठे वादे करके फुसलाते हैं और फिर उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर करते हैं. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 370, 370 (ए) और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)