ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP के बाद MP में प्रदर्शनकारियों से हर्जाना वसूलने के लिए कानून लाने की तैयारी

नरोत्तम मिश्रा बोले- पत्थरबाजी,धरना-प्रदर्शन,आंदोलनों के दौरान संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी और हरियाणा के नक्शे कदम पर चलते हुए, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार एक ऐसा बिल लाने की तैयारी कर रही है, जिसके जरिए सांप्रदायिक दंगों, विरोध प्रदर्शनों और रैलियों के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान होने पर उसका दोगुना हर्जाना लिया जा सके. इस बात की जानकारी खुद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने दी है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जल्द ही मध्य प्रदेश में प्रिवेंशन ऑफ लॉस ऑफ पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एंड रिकवरी ऑफ डैमेज एक्ट लाया जा रहा है. इसके तहत सरकारी या प्राइवेट संपत्ति पर पथराव या किसी तरीके से नुकसान पहुंचाने वाले से हर्जाना वसूला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरोत्तम मिश्रा ने कहा,

मध्यप्रदेश में अब पत्थरबाजी, धरना-प्रदर्शन और आंदोलनों के दौरान निजी और शासकीय संपति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश सरकार इनसे निपटने के लिए निजी एवं लोक संपत्ति नुकसान निवारण एवं वसूली अधिनियम लेकर आ रही है. इस बिल में क्लेम ट्रिब्यूनल के माध्यम से मौजूदा प्रावधानों को और सख्त किया जा रहा है.

इस बिल की नवंबर के आखिर में होने वाले राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में चर्चा के लिए आने की संभावना है. बिल में सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 के तहत सिविल कोर्ट की शक्तियों के साथ राज्य भर में क्लेम ट्रिब्यूनल के गठन की बात की गई है.

इन ट्रिब्यूनलों को किसी व्यक्ति या सरकार द्वारा किए गए नुकसान की लागत से दोगुना तक की वसूली करने का अधिकार होगा, और अगर वसूली आदेश की तारीख से 15 दिनों के अंदर नहीं की जाती है, तो ब्याज के साथ वसूली होगी.

आने वाले बिल के तहत एक ट्रिब्यूनल बनेगा, जो हर्जाना तय करेगा. इसमें पुलिस महानिदेशक स्तर और आईजी स्तर का अधिकारी होंगे, साथ ही रिटायर्ड सेक्रेटरी होंगे. इस ट्रिब्यूनल को सिविल कोर्ट जैसे अधिकार होंगे. कलेक्टर सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान की जानकारी इस ट्रिब्यूनल को देगा. इसी तरह अगर किसी की निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है तो वह भी ट्रिब्यूनल से संपर्क कर सकेगा.

कोई व्यक्ति या सरकारी विभाग नुकसान होने के 30 दिनों के अंदर मुआवजे के लिए न्यायाधिकरण से संपर्क कर सकते हैं. सरकारी संपत्ति के नुकसान के मामलों में, ट्रिब्यूनल को जिला कलेक्टर द्वारा अधिसूचित किया जाएगा.

विधेयक के प्रावधानों के मुताबिक, नुकसान की भरपाई उन लोगों से की जाएगी, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं और जिन्होंने इस घटना को उकसाया है या दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया है.

बता दें कि साल 2020 में, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के मद्देनजर, यूपी सरकार ने भी ऐसा ही कानून पारित किया था. जब नरोत्तम मिश्रा से यह पूछा गया कि क्या इस विधेयक का मसौदा यूपी और हरियाणा की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है तो उन्होंने कहा, "यह हमारा अपना विधेयक है और किसी अन्य राज्य पर आधारित नहीं है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×