ADVERTISEMENTREMOVE AD

'आश्रम' पर हमला:दिग्विजय ने बजरंग दल को कहा-गुंडा,गृहमंत्री ने बताया राष्ट्रभक्त

Prakash Jha पर स्याही फेंकने का मामला: नरोत्तम ने कहा-मैं बजरंग दल से सहमत हूं, वेब सीरीज का नाम 'Ashram' रखना गलत

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश के भोपाल में वेबसीरीज आश्रम-3 (Ashram3) की शूटिंग के दौरान टीम पर हमले और फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) पर स्याही फेंके जाने के मामले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आमने-सामने हैं. दिग्विजय सिंह ने शूटिंग के दौरान सेट पर हमला करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा है. वहीं नरोत्तम मिश्रा ने वेबसीरीज का नाम बदलने की मांग उठाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, प्रकाश झा के निर्देशन में बन रही है वेब सीरीज आश्रम 3 की भोपाल में शूटिंग चल रही थी, इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेट पर तोड़फोड़ किया. साथ ही प्रकाश झा के ऊपर स्याही भी फेंकी गई. अब इस मामले पर पुलिस संज्ञान लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या कहा दिग्विजय सिंह ने

मध्यप्रदेश के मंडला में बुधवार को दो भाईयों पर हमला किया गया था, जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी घटना पर दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह की सरकार को घेरते हुए बजरंग दल के लोगों पर आरोप लगाया था. इसी बीच प्रकाश झा की वेबसीरीज आश्रम-3 (Ashram3) की शूटिंग के सेट पर भी बजरंग दल के लोगों ने हमला बोल दिया, जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब भोपाल के बजरंग दल के गुण्डों की हरकत देख लीजिए.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा,

भोपाल फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी लोकप्रिय हो गया है. प्रकाश झा देश के ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माता हैं. क्या प्रकाश झा की यूनिट को भोपाल पुलिस द्वारा संरक्षण नहीं देना चाहिए था? मुख्यमंत्री जी गृहमंत्री जी मध्यप्रदेश की जनता आपके पाले हुए गुंडों को कब तक बर्दाश्त करेगी?

नरोत्तम मिश्रा ने बजरंग दल को बताया राष्ट्रभक्त

वहीं दिग्विजय सिंह के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूछा कि जबलपुर, धार और बड़वानी में हुई घटना पर दिग्विजय सिंह चुप थे लेकिन अब वो राष्ट्र भक्तों के खिलाफ बयान दे रहे हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में जिन लोगों ने तोड़फोड़ की उत्पात मचाया उसपर कुछ बोले वो? उसपर कोई ट्वीट किया? नहीं. इसी महीने की बात कर रहा हूं, धार में जो हुआ, उसपर उन्होंने (दिग्विजय सिंह) ने एक शब्द बोला, नहीं. बड़वानी में एक शब्द बोला, नहीं. उन्हें काजी साहब जिंदाबाद नजर आता है पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं. दिग्विजय सिंह की मानसिकता को पूरा देश समझ गया है, स्वाभाविक रुप से उन्हें राष्ट्रभक्त गुंडे ही नजर आएंगे. टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता को लेकर वह राजनीति कर रहे हैं, यह देश समझता है.

बता दें कि मध्यप्रदेश के बड़वाणी, धार और जबलपुर में मिलाद-उन-नबी जुलूस के दौरान पुलिस और जुलूस में शामिल लोगों के बीच झड़प हुई थी. पुलिस ने आरोप लगाया था कि जुलूस में शामिल लोहों ने पुलिस पर पथराव किया था क्योंकि पुलिस उन्हें तय रूट से बाहर जाने से रोक रही थी. इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज भी किया था.

प्रकाश झा से बोले नरोत्तम मिश्रा-आप पर क्या कार्रवाई करें?

वहीं नरोत्तम मिश्रा ने वेबसीरीज के नाम को लेकर भी आपत्ति जताई है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा,

"इसका नाम आश्रम ही क्यों रखा गया. निश्चित रूप से मैं भी इसका पक्षधर हूं, क्यों आश्रम नाम क्यों? किसी दूसरे का रख कर दिखाओ, समझ में आएगा फिर. ऐसा काम ना करो जिससे दिक्कत हो. जो किया हम उसको गलत मानते हैं, चार गिरफ्तारी भी हुई. आगे जो भी नीतिगत कार्रवाई होगी वह होगी. लेकिन आप जो गलती कर रहे हो आप पर क्या कार्रवाई करें विचार तो करो झा साहब."

'शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को दिखानी होगी स्क्रिप्ट'

यही नहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म की शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखाने की बात भी कही. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "वेबसीरीज आश्रम-3 के विवाद के बाद प्रदेश सरकार फिल्मांकन को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है. अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी. अगर उसमें कोई आपत्तिजनक सीन या किसी धर्म को आहत करने वाला सीन है तो उसके हटाने के बाद ही शूटिंग की अनुमति मिलेगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×