ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास कोरोना पॉजिटिव

महंत नृत्य गोपाल मथुरा में जन्माष्टमी के लिए गए थे. गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गोपाल दास की गुरुवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई है, वह जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा गए थे. मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि महंत की तबीयत खराब होंने के बाद डाक्टरों की टीम यहां भेजी गयी है. जिसमें महंत को सांस लेने में दिक्कत हुई थीं उनकी कोराना जांच करने पर उनमें लक्षण पाए गये हैं.

इलाज के लिए मेदांता भेजा गया है, तबीयत बिगड़ने की खबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फोन पर उनका हाल जाना. योगी ने नृत्य गोपाल दास के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महंत नृत्यगोपाल दास पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन समारोह में भी मौजूद थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग समारोह में शामिल हुए थे.

मथुरा के जिलाधिकारी ने बताया कि "महंत बुधवार रात श्रीकृष्ण जन्मस्थान में आयोजित जन्मोत्सव में शामिल हुए थे, यहां उन्होंने कान्हा का अभिषेक किया था.इसके बाद वह रात में शहर के जंक्शन रोड स्थित सीताराम मंदिर में ठहरे थे. बताया गया है कि उनका ऑक्सीजन लेवल ठीक है, दवाइयां दी गयी है, कोई गंभीर बात नहीं है.

महंत नृत्य गोपाल मथुरा में जन्माष्टमी के लिए गए थे. गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि कोरोना की चपेट में कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी आ गई हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना पॉजिटिव हैं और इस वक्त दिल्ली के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं.

उनके अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव हैं उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास कोरोना पॉजिटिव

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×