महाराष्ट्र के अमरावती जिले में दशक्रिया से लौट रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. जब ये परिवार वापस घर की तरफ लौट रहा था तो उनकी नाव वर्धा नदी में डूब गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना मंगलवार 14 सितंबर सुबह करीब 10 बजे की है और अब तक तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
एक ही परिवार के 11 लोग हुए हादसे का शिकार
बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 11 सदस्य दशक्रिया कार्य के लिए गडेगांव आए थे. जब सभी नाव से वर्धा नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक नाव पलट गई और सभी 11 लोग डूब गए. इसमें बहन, भाई, दामाद शामिल हैं. आशंका है कि सभी की डूबकर मौत हो गई है. स्थानीय प्रशासन और लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू है, जिसमे तीन शव बरामद किए जा चुके हैं और अन्य की तलाश जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही मोर्शी वरुद विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार भी मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस प्रशासन, राजस्व प्रशासन, राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी भी मौके पर पहुंची. फिलहाल नदी में तलाश जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)