ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: अमरावती में बड़ा हादसा- नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

अब तक तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, बाकी लोगों की तलाश की जा रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में दशक्रिया से लौट रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. जब ये परिवार वापस घर की तरफ लौट रहा था तो उनकी नाव वर्धा नदी में डूब गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना मंगलवार 14 सितंबर सुबह करीब 10 बजे की है और अब तक तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ही परिवार के 11 लोग हुए हादसे का शिकार

बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 11 सदस्य दशक्रिया कार्य के लिए गडेगांव आए थे. जब सभी नाव से वर्धा नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक नाव पलट गई और सभी 11 लोग डूब गए. इसमें बहन, भाई, दामाद शामिल हैं. आशंका है कि सभी की डूबकर मौत हो गई है. स्थानीय प्रशासन और लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू है, जिसमे तीन शव बरामद किए जा चुके हैं और अन्य की तलाश जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही मोर्शी वरुद विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार भी मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस प्रशासन, राजस्व प्रशासन, राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी भी मौके पर पहुंची. फिलहाल नदी में तलाश जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×