महाराष्ट्र में बीजेपी के एक विधायक पर अपने इलाके के कॉन्ट्रेक्टर से घूस मांगने का आरोप लगा है. बीजेपी विधायक के कॉन्ट्रेक्टर से पैसे मांगने को लेकर किए गए फोन कॉल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो क्लिप में कॉन्ट्रेक्टर ने भी बीजेपी विधायक को जमकर खरीखोटी सुनाई. इस पूरी बातचीत का ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद अब राजनीति गरमा गई है.
महाराष्ट्र में विपक्षी दल के साथ-साथ सरकार में सहयोगी दल शिवसेना ने भी आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
विधायक की कथित ऑडियो क्लिप सुनने के बाद हमारी पार्टी भी इस पूरे मामले में विधायक के खिलाफ सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग करती है और इस मामले की सच्चाई जल्द से जल्द सामने आनी चाहिए.मनीषा कायंदे, प्रवक्ता शिवसेना
यहां सुनिए पूरा ऑडियो क्लिपः
क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र के यवतमाल में आरणी सीट से बीजेपी विधायक राजू तोड़साम ने उनके क्षेत्र में काम करने वाले कॉन्ट्रेक्टर शिवदत्त शर्मा को फोन किया. विधायक ने पहले तो अपना परिचय दिया और फिर कॉन्ट्रेक्टर से उसके काम के बारे में पूछताछ की. बातों ही बातों में विधायक ने कॉन्ट्रेक्टर से उनका भी ख्याल रखने की बात की. वायरल हुई ऑडियो क्लिप में साफ तौर पर समझा जा सकता है कि विधायक इशारों ही इशारों में घूस देने को कह रहे हैं.
ऑडियो क्लिप में क्या है?
बातचीत में ठेकदार पैसे देने की बात से सीधे तौर पर इंकार कर देता है, जिस पर गुस्साए विधायक उसके काम की जांच करवाने को कहता है. जवाब में कॉन्ट्रेक्टर भी झल्लाते हुए आगे से विधायक के इलाके में काम नहीं करने की बात कहते हुए पैसे देने से इनकार कर देता है.
इतना ही नहीं बातचीत के दौरान कॉन्ट्रेक्टर विधायक को पूना में रह रहे अपने बेटे के एक्सीडेंट के बारे में भी बताता है. लेकिन विधायक इस पर भी नहीं मानते हैं और बातचीत के दौरान महाराष्ट्र के सीएम का हवाला देकर भी दवाब बनाने की कोशिश करता है.
एनसीपी ने की विधायक की गिरफ्तारी की मांग
ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है. विपक्ष लगातार बीजेपी पर सवाल खड़ा कर रहा है.
इस मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. क्लिप में साफ सुनाई दे रहा है कि विधायक ने कॉन्ट्रेक्टर से पैसे की मांग की है. यह पूरा मामला अवैध वसूली के तहत आता है. लिहाजा, तुरंत केस दर्ज कर, विधायक की गिरफ्तारी होनी चाहिए.नवाब मलिक, एनसीपी प्रवक्ता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)