महाराष्ट्र कैबिनेट में NCP को होम, फाइनेंस मंत्रालय: सूत्र
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में एनसीपी को गृह, वित्त समेत 14 मंत्रालय मिलने की संभावना है. सूत्रों ने शनिवार को द क्विंट को ये जानकारी दी. शिवसेना के पास सीएम पद के अलावा 14 मंत्री पद हो सकते हैं. इन विभागों में शहरी विकास, जल संसाधन और ग्रामीण विकास शामिल हैं. वहीं कांग्रेस को राजस्व, ऊर्जा और पीडब्ल्यूडी समेत 13 मंत्रालय मिल सकते हैं.
बहुमत साबित कर बोले उद्धव- मुझे सदन में काम करने का अनुभव नहीं
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है. इसके बाद सदन में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं मैदान में लड़ने वाला व्यक्ति हूं. मुझे सदन में काम करने का अनुभव नहीं है.'
MVA सरकार ने साबित किया बहुमत
महाराष्ट्र विधानसभा में महा विकास अघाड़ी सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है. सरकार के पक्ष में 169 वोट पड़े हैं.
यह सत्र असंवैधानिक है: फडणवीस
सदन से वॉकआउट के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''यह सत्र असंवैधानिक है. प्रो-टेम स्पीकर की नियुक्ति भी असंवैधानिक है.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल से मांग करेंगे कि यह सारी कार्यवाही निरस्त की जाए.