ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp पर PM मोदी की आलोचना सिपाही को पड़ी महंगी 

सस्पेंड होने वाले कॉन्सटेबल शिंदे कांग्रेस एमएलए बालासाहेब थोराट के सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नियुक्त है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वॉट्सऐप मैसेज पर पीएम नरेंद्र मोदी की कथित तौर पर आपत्तिजनक आलोचना करना महाराष्ट्र के एक कॉन्सटेबल को महंगा पड़ गया. अहमद नगर डिस्ट्रिक्ट पुलिस के कॉन्सटेबल रमेश शिंदे को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. रमेश शिंदे पूर्व मंत्री और संगमनेर के कांग्रेस एमएलए बालासाहेब थोराट के सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नियुक्त है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शिंदे ने एक वॉट्सऐप ग्रुप पर पीएम मोदी के बारे में कथित आपत्तिजनक मैसेज भेजा था. जिसकी शिकायत मिलने पर एसपी ने तत्काल उन्हें सस्पेंड कर दिया है. वहीं अहमद नगर के एसपी रंजन कुमार शर्मा के मुताबिक शिंदे के खिलाफ पहले भी ऐसी शिकायत आ चुकी है.

अहमद नगर के एक पुलिस ऑफिसर के मुताबिक

10 दिन पहले भी एक वॉट्सऐप ग्रुप में पीएम मोदी के बारे में व्यंग्य भेजा था, जिसमें उन्हें झूठा कहा गया था. जिसके बाद उस वॉट्सऐप ग्रुप पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी. शिंदे को सिर्फ आपत्तिजनक मैसेज के लिए ही सस्पेंड नहीं किया गया है. पहले भी शिंदे के बारे में ये बात सामने आई थी कि उनका किसी खास पॉलिटिकल पार्टी की तरफ झुकाव है. ऐसे में इस बार भी इस तरह की बात सामने आई तो उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक शिंदे को जरूरी जांच के आधार पर सस्पेंड किया गया है.

वहीं इंडियन एक्सप्रेस को शिंदे के करीबी लोगों ने बताया है कि वॉट्सऐप ग्रुप पर मैसेज शिंदे ने नहीं उसके भांजे ने किया था. शिंदे के पास दो सिम कार्ड है. एक पुलिस डिपार्टमेंट ने दिया है दूसरा उसका पर्सनल. पुलिस डिपार्टमेंट वाले सिम कार्ड में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है. पिछले हफ्ते शिंदे अपने घर पर अपना पर्सनल मोबाइल भूल गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×