ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: पवार के PA रहे दिलीप वलसे पाटिल बने नए गृहमंत्री

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफा देने के बाद अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस पद की जिम्मेदारी दिलीप वलसे पाटिल को दी है. पाटिल के पास फिलहाल एक्साइज मंत्रालय था. ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक खत भेजकर देशमुख का इस्तीफा मंजूर और पाटिल को नया गृह मंत्री नियुक्त करने को कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाटिल के लेबर विभाग का अतिरिक्त चार्ज हसन मुशरिफ को दिया जाएगा. वहीं, एक्साइज विभाग की जिम्मेदारों अब डिप्टी सीएम अजित पवार संभालेंगे.

अनिल देशमुख के पहले दिलीप वलसे पाटिल को गृह मंत्री पद देने का पार्टी में विचार था. लेकिन अपनी उम्र और तबियत के चलते उन्होंने ये पद लेने से मना कर दिया था.

कौन हैं दिलीप वलसे?

दिलीप वलसे पाटिल शरद पवार के काफी करीबी और एनसीपी पार्टी के संस्थापक सदस्य है. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत शरद पवार के पीए के तौर पर की थी. दिलीप महाराष्ट्र के पुणे जिले के अंबेगाव चुनाव क्षेत्र से छह बार विधायक चुने जा चुके हैं. उन्होंने 1999 से 2009 तक कई अहम मंत्री पद पर काम संभाला है. इसमें फाइनेंस और प्लानिंग, एनर्जी, हायर टेक्निकल और मेडिकल एजुकेशन जैसे विभाग शामिल हैं.

दिलीप ने महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाली है. फडणवीस सरकार गिरने से पहले हुए फ्लोर टेस्ट के दौरान वलसे पाटिल की प्रोटेम स्पीकर के तौर पर नियुक्ति हुई थी. विधानमंडल के कामकाज में वलसे पाटिल का लंबा अनुभव रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×