ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCP नेता नवाब मलिक का आरोप-NCB ने दामाद को झूठे ड्रग्स केस में फंसाया,दिए सबूत

Aryan Khan Case में भी Nawab Malik ने NCB पर सवाल उठाया है.

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

NCP नेता और उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर बड़ा आरोप लगाया है. नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एनसीबी ने मेरे दामाद को ड्रग्स केस में फंसाया. मुझे राजनीतिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि मुंबई की एक विशेष अदालत ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गुरुवार को जमानत दे दी है. समीर खान को इसी साल जनवरी में ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने समीर खान पर ड्रग्स जमा करने, उसे बेचने और खरीदने का आरोप लगाया था.

अब इस मामले पर नवाब मलिक ने एनसीबी को निशाने पर लिया है. नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "मेरे दामाद समीर को 13 जनवरी के दिन गिरफ्तार किया गया था. समीर खान पर ड्रग डीलर होने का आरोप लगाया गया था. उस वक्त उन पर यह आरोप लगाया गया है कि उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. लेकिन मेरे दामाद के पास से कोई भी गांजा बरामद नहीं हुआ था. मेरी बेटी के घर और दफ्तर में NCB ने रेड की लेकिन उन्हें कुछ नही मिला. बावजूद उसके न्यूज चैनलों पर ड्रग्स बरामद करने की खबरे चली. साढ़े आठ महीने जेल में रहने के बाद जमानत दिया गया है. मेरे दामाद को झूठे आरोपों में फंसा कर जेल भेजा गया."

नवाब मलिक ने NCB पर सवाल उठाते हुए कहा,

कोर्ट ऑर्डर में 200 किलो का गांजा नहीं मिला ये स्पष्ट किया गया है. सिर्फ साढ़े सात ग्राम गांजा राहिला फर्नीचरवाला के पास मिला. वो सारा बरामद माल हर्बल टोबैको थी. ये केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट बताती है. क्या NCB इतनी बड़ी एजेंसी तंबाखू और गांजा में फर्क नही समझती? NCB के पास टेस्टिंग करने की पूरी यंत्रणा है फिर भी उन्हें इसमे फर्क नही समझा?

नवाब मलिक ने कहा, "इन आरोपों की वजह से मेरी बेटी उसके बच्चे सदमे में है. वो समाज मे घुलमिल नही रहे. उनपर मानसिक आघात हुआ है."

नवाब मलिक ने एनसीबी की रेड में मिले सामान का जिक्र करते हुए कहा, "9 जनवरी को कुछ पत्रकारों को जानकारी दी गई (फोटो दिखाते हुए). ये मुद्दा हमने कोर्ट में उठाया. जब कोई सामान सीज होता है तब सील किया जाता है. लेकिन ये फोटो NCB के दफ्तर की है ये हमने सिद्ध किया. फिर पीपी सरपाण्डे ने कहा कि ये फोटो कुछ रिश्तेदारों ने या पत्रकारों ने खींची होंगी. हम कोर्ट में जाकर ये पूरा मामला रद्द करने की मांग करेंगे. ये पूरी कार्रवाई NCB का फर्जीवाड़ा है, ये में पहले दिन से बता रहा हूं."

आर्यन खान ड्रग्स केस पर भी उठाया था सवाल

बता दें कि नवाब मलिक ने इससे पहले दावा किया था कि एनसीबी की जिस रेड में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी, उसमें तीन लोगों को छोड़ा गया है. साथ ही उन्होंने कहा था कि ये सब एक साजिश के तहत हुआ है. नवाब मलिक ने एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद रिया की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी को लेकर भी एनसीबी को घेरा. नवाब मलिक ने कहा, "रिया की बेल को भी NCB ने सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है, लेकिन पिछले 6 महीनों से उन्होंने याचिका संशोधन के लिए समय मांगा है, अब तक मैटर कोर्ट में नही आया है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×