ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: कल से नाइट कर्फ्यू,विदेश से आने वालों के लिए बड़ा ऐलान

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए भारत में भी बड़े स्तर की तैयारी शुरू है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए भारत में भी बड़े स्तर की तैयारी शुरू है. अब महाराष्ट्र के नगर निगम क्षेत्रों में 5 जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक के नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही यूरोप और मिडिल ईस्ट के देशों से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन का इंस्टीट्यूनल क्वॉरंटीन अनिवार्य कर दिया गया है. इन देशों के अलावा दूसरे देशों से आने वाले लोगों को होम क्वॉरंटीन में रहना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये ऐलान करते हुए राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना के इस नए वायरस के कारण, राज्य में अधिक सावधानी बरती जा रही है और हमें अगले 15 दिनों के लिए और सतर्क रहना होगा. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि राज्य में होने वाले सभी विवाह और दूसरे समारोह में कोरोना वायरस से बचाव से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है.

नए आदेश में क्वॉरंटीन के लिए क्या हैं नियम?

21 दिसंबर से ही यूरोप के देशों और मिडिल-ईस्ट से महाराष्ट्र आने वाले लोगों के लिए 14 दिनों का इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे यात्रियों को क्वॉरंटीन के बाद पांचवें या सातवें दिन कोरोना टेस्टिंग (RTPCR) किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने नए वायरस के लक्षण होने पर यूरोप से आए लोगों के लिए एक अलग अस्पताल स्थापित करने का भी निर्देश दिया है. दूसरे देशों से आए यात्रियों की जांच भी की जाएगी और उनके हाथों पर मुहर लगाई जाएगी और उन्हें घर पर रहने (होम क्वॉरंटीन) दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यात्रियों की जांच करने वाले सभी हवाई अड्डे के कर्मचारियों को पीपीई किट प्रदान करने का भी निर्देश दिया है.

दूसरे राज्यों से आने वालों को दिखानी होगी रिपोर्ट

अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, कल रात से UK से कोई भी फ्लाइट भारत में नहीं आएगी. जो फ्लाइट्स पहले से निकल चुकी है और मुंबई में लैंड होनेवाली हैं, उन फ्लाइट्स के लोगों को अनिवार्य तौर पर इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन होना होगा. मुंबई में दो फ्लाइट लंदन से आज रात को आनेवाली है. 2 फ्लाइट्स 22 दिसंबर को सुबह आएंगी और 22 दिसंबर को एक रात में आएगी. 23 दिसंबर से लंदन, इंग्लैंड से कोई फ्लाइट नहीं आएगी. साथ ही दूसरे राज्यों से मुंबई और महाराष्ट्र में आने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. जरूरत पड़ने पर ट्रैवल हिस्ट्री भी देखी जाएगी. तांकि बाहर के देशो आ रहे यात्री अन्य राज्य से होकर मुंबई में एंट्री ना कर सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×