महाराष्ट्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जद्दोजहद के बीच सांगली जिला स्थित ब्रह्मनाल गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां बचाव कार्य में लगी ग्रामीणों से भरी एक नाव पलटने से नौ लोगों की मौत हो गई.
कोंकण डिवीजन कमिश्नर दीपक महइस्कर ने बताया कि जब हादसा हुआ तब नाव करीब 30 ग्रामीणों को ले जा रही थी. 9 लोगों की मौत हो गई है, 15 लोगों को बचाया लिया गया, 3 लोगों के डूबने की आशंका है और 3 लापता हैं.
हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि बाढ़ प्रभावित सांगली में बचाव कार्य में लगी नाव ओवरलोड थी या नहीं. इसके अलावा ये भी साफ नहीं है कि नाव किसी आधिकारिक राहत और बचाव एजेंसी की थी या नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)