ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में लागू होगा दिल्ली का एजुकेशन मॉडल,डिप्टी CM का फैसला

इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र सरकार ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के तहत आने वाले स्कूलों में एजुकेशन क्वालिटी सुधारने के लिए दिल्ली का स्कूल मॉडल अपनाने का फैसला किया है.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने यह फैसला लिया है. इस फैसले के हिसाब से मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे शहरों में म्यूनिसपल कॉरपोशन के स्कूलों में दिल्ली का एजुकेशन मॉडल अपनाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 जनवरी को स्कूल शिक्षा की समीक्षा पर हुई बैठक में अजित पवार ने कहा, '

‘आज, देश में दिल्ली का एजुकेशन मॉडल सबसे अच्छा माना जाता है. दिल्ली मॉडल के तहत एजुकेशन सिस्टम में हुए बदलाव को फिर से देखे जाने की जरूरत है, महाराष्ट्र में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए इसे दोहराया जाना चाहिए.’’
अजित पवार, डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, ''दिल्ली के लोगों को बधाई. आपका शिक्षा मॉडल हर जगह लागू किया जा रहा है.''

अजित पवार ने कहा कि दिल्ली का एजुकेशन मॉडल प्रभावी आर्थिक प्रबंधन और बेहतर शिक्षा मानक दोनों को सुनिश्चित करेगा.

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''हर छात्र, भले ही उसके परिवार की आय और श्रेणी कुछ भी हो, उसे क्वालिटी एजुकेशन मिलनी चाहिए, सरकार इस एजेंडे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.''

पवार ने कहा, ''शिक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है...बच्चों की शिक्षा के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी. हालांकि, सरकार शिक्षा के लिए आवंटित फंड का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेगी.''

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, शुरुआत में मुंबई के सिविक स्कूलों में दिल्ली का मॉडल पायलट बेसिस पर लागू किया जाएगा. एक बार इसके सफल होने के बाद, इसे राज्यभर के सिविक स्कूलों में लागू किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×