ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

मुठभेड़ तब हुई जब गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो का दल अबूझमाड़ के जंगल में भामरागढ़ की ओर गश्त लगा रहा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस ने नक्सलियों के एक ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर दो नक्सलियों को मार गिराया.

अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ भामरागढ़ क्षेत्र में तड़के हुई जब नक्सली दो से आठ दिसंबर तक चलने वाले ‘पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी’ (पीएलजीए) सप्ताह मनाने की तैयारी कर रहे थे. अधिकारी ने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान होना बाकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुठभेड़ तब हुई जब गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो का दल अबूझमाड़ के जंगल में भामरागढ़ की ओर गश्त लगा रहा था. अधिकारी के अनुसार कमांडो नक्सली कैंप पर पहुंचे जहां पीएलजीए सप्ताह की तैयारी चल रही थी.

एक घंटे तक होती रही गोलीबारी

नक्सलियों ने कमांडो पर गोलियों की बौछार कर दी जिसके बाद एक घंटे तक गोलीबारी होती रही. घटनास्थल से नक्सलियों के भागने के बाद सी-60 दल ने तलाशी अभियान चलाया जिसमें दो नक्सलियों के शव मिले.

पुलिस अधीक्षक शैलेश बालकवडे ने कहा, “सी-60 कमांडो की ओर से जवाबी गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए. घटनास्थल से विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर, बम, तार, बैटरी और भारी मात्रा में चावल दाल खाद्य पदार्थ पाए गए. हमने एक कैंप को तबाह कर दिया जहां कम से कम 80 नक्सली ट्रेनिंह ले रहे थे.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×