ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण, पूरी दुनिया हैरान : मोदी 

देशभर में किया जा रहा है राष्ट्रपिता को याद

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. देश बापू की सीख और आदर्शों को याद कर रहा है. राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के खास मौके पर अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित और भी कई नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी आज शाम अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे. वहां उन्होंने देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया. उन्होंने कहा कि 60 महीनों में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों को शौचालय मुहैया करवाना, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करना, पूरी दुनिया इससे हैरान है.

देश-दुनिया में महात्मा गांधी को लोग किस तरह याद कर रहे हैं, उन सबके अपडेट इस ब्लॉग में पढ़ें:

8:45 PM , 02 Oct

2022 तक 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य: मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "स्वच्छता, पर्यावरण और जानवरों का संरक्षण, ये सभी चीजें गांधीजी को प्रिय थीं. प्लास्टिक उन सभी के लिए एक बड़ा खतरा है. इसलिए, हमें साल 2022 तक देश से 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य हासिल करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:40 PM , 02 Oct

'11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण, पूरी दुनिया हैरान'

'स्वच्छ भारत मिशन' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पूरी दुनिया हमें सराह रही है और पुरस्कृत कर रही है. 60 महीनों में 60 करोड़ से ज्यादा लोगों को शौचालय मुहैया करवाना, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण करना, पूरी दुनिया इससे हैरान है.

8:34 PM , 02 Oct

आज ग्रामीण भारत ने खुद को 'खुले में शौच मुक्त' घोषित किया: मोदी

अहमदाबाद में 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज ग्रामीण भारत और उसके गांवों ने खुद को 'खुले में शौच मुक्त' घोषित किया है.

8:32 PM , 02 Oct

मोदी बोले - पूरी दुनिया बापू की जयंती मना रही है

अहमदाबाद में 'स्वच्छ भारत दिवस' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "पूरी दुनिया बापू की जयंती मना रही है. कुछ दिनों पहले संयुक्त राष्ट्र ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए एक डाक टिकट जारी किया था, अब स्मारक टिकट और सिक्के भी यहां जारी किए गए हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 02 Oct 2019, 7:15 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×