केरल वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने 7 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किया. दिलचस्प बात ये है कि थॉमस ने अपने बजट भाषण के कवर पेज पर महात्मा गांधी की हत्या के दृश्य का फोटो लगाया था, जिसे मलयाली चित्रकार ने बनाया है. इस कवर फोटो को लेकर वित्त मंत्री थॉमस ने कहा कि इससे हम संदेश देना चाहते हैं कि हम ये भूलने नहीं देंगे की गांधी की हत्या किसने की थी.
थॉमस इसाक ने कहा, ये सही और बहुत जरूरी है, जब इतिहास को फिर से लिखा जा रहा है.
‘यहां कुछ प्रसिद्ध यादों को मिटाने की कोशिश की जा रही है और एनआरसी का प्रयोग करके देश को संप्रदायिक रूप से बांटा जा रहा है. ऐसे समय में केरल एकजुट होकर खड़ा रहेगा.’थॉमस इसाक, वित्तमंत्री केरल
‘केंद्र कर रहा कारोबारियों की मदद’
पिनारायी विजयन की अगुवाई वाली एलडीएफ सरकार ने 2020-21 के बजट को पेश किया. वित्तमंत्री थॉमस इसाक ने आरोप लगाया कि केंद्र आम आदमी की नहीं बल्कि कारोबारियों की मदद कर रहा है. उन्होंने कहा, "केंद्र राज्य के लिए पैसा देने से इनकार करते हुए केरल का गला घोंट रहा है और कॉर्पोरेट-अनुकूल नीतियों और निजीकरण से विनाशकारी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.
पेंशन फंड में बढ़ोत्तरी
केरल सरकार ने सभी कल्याणकारी पेंशन फंडों में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, धान के किसानों को 40 करोड़ रुपये और राज्य में स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. बजट में प्रवासी कल्याण कोष के लिए 90 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
तटीय क्षेत्र के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग के लिए 1,500 करोड़ रुपये, गांव की सड़क परियोजनाओं के लिए 1,000 करोड़ रुपये और राज्य में पेयजल परियोजनाओं के लिए 4,383 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)