ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना की वजह से ही कर पा रहे हैं फ्रीडम ऑफ स्पीच पर बहस: धोनी

जेएनयू मामले पर कैप्टन कूल ने दिया बड़ा बयान, कहा भारतीय सेना का जवान खुद से पहले देश के बारे में सोचता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीते 9 फरवरी को जेएनयू में हुई देशविरोधी नारेबाजी के बाद छिड़ी अभिव्यक्ति की आजादी की बहस के बीच एथलीट योगेश्वर दत्त और क्रिकेटर शिखर धवन के बाद अब वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी राय रखी है.

धोनी ने ट्विटर के जरिये भारतीय सेना का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज उनकी वजह से ही हम देश में बहस कर पा रहे हैं.

इसके साथ ही धोनी ने दूसरे ट्वीट में कहा है, “स्पेशल फोर्स और सेना के जवान भी हमारी और आपकी तरह आम लोग ही होते हैं, लेकिन देशभक्ति का जज्बा उनमें बहुत ज्यादा होता है. उनकी ट्रेनिंग ऐसी होती है कि वे लोग खुद से पहले देश के बारे में सोचते हैं.”

आपको बता दें कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित हैं.

इन दोनों ट्वीट के बाद ये साफ हो गया है कि धोनी भारतीय सेना के समर्थन में खुलकर देश के सामने खड़े हैं.

इसके साथ ही भारतीय प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी बेहद आक्रामक ट्वीट करते हुए अपनी राय रखी है.

गौरतलब है कि इससे पहले मशहूर एथलीट योगश्वर दत्त और क्रिकेटर शिखर धवन ने भी जेएनयू परिसर में देशविरोधी नारेबाजी की निंदा की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×