ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

कोलकाता पुल हादसा: दो की मौत,सरकार ने किया 5 लाख के मुआवजे का ऐलान

चलते हुए फ्लाईओवर पर हुआ बड़ा हादसा

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से पुल हादसे की खबर है. यहां भारी बारिश के बीच माजेरहाट पुल भरभराकर गिर गया. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. राज्य सरकार ने घायलों के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुल हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. उधर, बीजेपी ने हादसे के पीछे राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

स्नैपशॉट
  • कोलकाता में बड़ा हादसा, माझेरहाट में पुल का एक हिस्सा गिरा
  • यह पुल करीब 40 साल पुराना था
  • पुल के नीचे से रेलवे लाइन गुजरती है
  • पुल गिरने की वजह से रेलवे ट्रैक बाधित
  • हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल
  • सीएम ममता बनर्जी ने हादसे की जांच का आदेश दिया
7:25 PM , 05 Sep

हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी

कोलकाता में मंगलवार को 40 साल पुराने पुल का एक हिस्सा ढहने के बाद बुधवार शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राहत कार्य का जायजा लेने पहुंची. वहां उन्होंने मीडिया को बताया, इस हादसे में एक और शख्स की मौत हो गई है और अब मरने वालों की संख्या दो हो गई है.

ममता ने कहा, “पैसा और नौकरी मारे गए लोगों की कमी पूरी नहीं कर सकता. लेकिन फिर भी हम इनके परिवार को पांच लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान करते हैं.”

ममता ने ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल में और भी कई फ्लाईओवर हैं, जिनकी हालत खराब है. सरकार उन फ्लाईओवर का रिकॉर्ड मंगवाएगी और उन पर जरूरी स्टेप लिए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:42 AM , 05 Sep

40 साल पुराने माझेरहाट पुल गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है, आज सुबह भी राहत का काम जारी है.

9:04 PM , 04 Sep

हादसे में 19 लोग घायलः सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, ‘हादसे में 19 लोगों को चोट लगी है, उन सभी की हालत ठीक है. फिलहाल, हमारे पास एक व्यक्ति की मौत की खबर है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जहां पुल गिरा है, वहां एक झोपड़ी थी. उस स्थान पर 3 या 4 मौतों की संभावना हो सकती है.’

9:04 PM , 04 Sep

बाबुल सुप्रियो बोले- माजेरहाट हादसे में मृतकों की असल संख्या छिपा रहीं ममता

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने सीएम ममता बनर्जी पर माजेरहाट पुल हादसे में मारे गए लोगों की संख्या छिपाने का आरोप लगाया है. बाबुल सुप्रिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है. इससे भी ज्यादा दुखद ये है कि कई जगहों से चार-पांच लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है, लेकिन सीएम कह रही हैं, कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 04 Sep 2018, 5:22 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×