पश्चिम बंगाल के कोलकाता से पुल हादसे की खबर है. यहां भारी बारिश के बीच माजेरहाट पुल भरभराकर गिर गया. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. राज्य सरकार ने घायलों के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुल हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. उधर, बीजेपी ने हादसे के पीछे राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
- कोलकाता में बड़ा हादसा, माझेरहाट में पुल का एक हिस्सा गिरा
- यह पुल करीब 40 साल पुराना था
- पुल के नीचे से रेलवे लाइन गुजरती है
- पुल गिरने की वजह से रेलवे ट्रैक बाधित
- हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल
- सीएम ममता बनर्जी ने हादसे की जांच का आदेश दिया
हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी
कोलकाता में मंगलवार को 40 साल पुराने पुल का एक हिस्सा ढहने के बाद बुधवार शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राहत कार्य का जायजा लेने पहुंची. वहां उन्होंने मीडिया को बताया, इस हादसे में एक और शख्स की मौत हो गई है और अब मरने वालों की संख्या दो हो गई है.
ममता ने कहा, “पैसा और नौकरी मारे गए लोगों की कमी पूरी नहीं कर सकता. लेकिन फिर भी हम इनके परिवार को पांच लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान करते हैं.”
ममता ने ये भी कहा कि पश्चिम बंगाल में और भी कई फ्लाईओवर हैं, जिनकी हालत खराब है. सरकार उन फ्लाईओवर का रिकॉर्ड मंगवाएगी और उन पर जरूरी स्टेप लिए जाएंगे.
40 साल पुराने माझेरहाट पुल गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है, आज सुबह भी राहत का काम जारी है.
हादसे में 19 लोग घायलः सीएम
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, ‘हादसे में 19 लोगों को चोट लगी है, उन सभी की हालत ठीक है. फिलहाल, हमारे पास एक व्यक्ति की मौत की खबर है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जहां पुल गिरा है, वहां एक झोपड़ी थी. उस स्थान पर 3 या 4 मौतों की संभावना हो सकती है.’
बाबुल सुप्रियो बोले- माजेरहाट हादसे में मृतकों की असल संख्या छिपा रहीं ममता
बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने सीएम ममता बनर्जी पर माजेरहाट पुल हादसे में मारे गए लोगों की संख्या छिपाने का आरोप लगाया है. बाबुल सुप्रिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘यह बहुत ही दुखद दुर्घटना है. इससे भी ज्यादा दुखद ये है कि कई जगहों से चार-पांच लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है, लेकिन सीएम कह रही हैं, कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.’