भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन आने ही वाला है. अब त्योहार है, तो लड़कियों के लिए साज-श्रृंगार का खास मौका भी है.
सावन के रिमझिम मौसम में मनाए जाने वाले इस त्योहार में चमकती और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आपको एक हफ्ते पहले ही तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता रही हैं रक्षाबंधन के लिए ब्यूटी टिप्स:
बरसात के इस मौसम में त्वचा को रंगत और ताजगी देने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप और भी खूबसूरत दिख सकती हैं.
फ्रूट मास्क
केला, सेब, पपीता और संतरे को मिलाकर इस मिश्रण को आधे घंटे तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर चेहरे को पानी से धो डालें. यह त्वचा को ठंडक देता है और मृतक कोशिकाओं को साफ करता है, जिससे त्वचा के काले धब्बे दूर होते हैं.
खीरे के जूस में दो चम्मच पाउडर दूध और अंडे का सफेद भाग मिलाकर मिश्रण बना लें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर आधे घंटे तक लगाकर बाद में साफ पानी से धो डालें.
तैलीय त्वचा के लिए मास्क
एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधा घंटे बाद चेहरे को साफ पानी से धो डालें.
बालों के लिए टिप्स
खुरदरे, उलझे और घुंघराले बालों को मुलायम, चमकदार करने के लिए क्रीमी हेयर कंडीशनर में साफ पानी मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में डाल दें. इस मिश्रण को बालों पर छिड़कने के बाद बालों को कंघी कर लें, ताकि यह बालों पर पूरी तरह फैल जाए. एक घंटे बाद बालों को ताजे साफ पानी से धो डालें.
रक्षाबंधन जैसे खास त्योहार के लिए आप आकर्षक हेयर स्टाइल अपना सकती हैं. आप अपने बालों को फैंसी हेयर क्लिप या आकर्षक रिबन से बांध सकती है. इस त्योहार पर परंपरागत चोटी भी अच्छी लगती है. बालों की चोटी लगभग सभी चेहरों पर आकर्षक लगती है, कुछ चेहरे पर लंबी और कुछ पर छोटी घुमावदार चोटी खूबसूरती को बढ़ाती है.
कैसे करें मेकअप
रक्षाबंधन दिन में मनाया जाने वाल त्योहार है, इसलिए दिन के समय में मेकअप हल्का करना चाहिए. अगर आपकी त्वचा साफ है, तो फाउंडेशन से परहेज करें. त्वचा को साफ करने के बाद त्वचा पर माइस्चराइजर सहित सनस्क्रीन का उपयोग करने के बाद पाउडर लगाएं.
ऑयली स्कीन के लिए माइस्चराइजर की जगह अस्ट्रीजेंट लोशन का उपयोग करें और इसके बाद कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग करें. अगर आप ब्लशर का प्रयोग करना चाहती हैं, तो इसे अच्छी तरह से लगाएं.
आंखों का मेकअप
आंखों के लिए दिन में आई पेंसिल का उपयोग काफी होगा. आप अपनी आंखों की पलकों को भूरे और स्लेटी आई शैडो से भी लाईन कर सकती हैं. इसके बाद मस्कारा का एक कोट लगाने से आंखों में चमक आ जाएगी.
लिपिस्टिक के लिए गहरे भूरे रंग के उपयोग से परहेज करें. आप हल्का गुलाबी, हल्के बैंगनी, हल्के भूरे, कांस्य या तांबे के रंग की लिपस्टिक का उपयोग कर सकती है. लिपिस्टिक का रंग बहुत तेज और चमकीला नहीं होना चाहिए. होंठों पर लिपस्टिक ब्रश की मदद से रंगों को भरिए.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)